मथुरा. वृंदावन के चैतन्य विहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आश्रय सदन की सीढ़ियों पर एक बुजुर्ग महिला का शव जली हुई अवस्था में मिली. महिला की पहचान 72 वर्षीय गायत्री डे के रूप में हुई है. गायत्री पश्चिम बंगाल के गोपालपुरा के गांव बांकुड़ा की निवासी थी.


कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गायत्री डे करीब आठ साल से महिला आश्रय सदन में रह रही थीं. रविवार की सुबह करीब आठ बजे लोगों ने उनका शव सीढ़ियों पर जली हुई अवस्था में देखा.


पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम भी कराया. पुलिस उपाधीक्षक (सदर) रमेश तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुजुर्ग महिला की मौत कारण जलने से मृत्यु होना बताया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने महिला की हत्या की आशंका जताई है.


महिला आश्रय सदन के सहायक अनिल कुमार सिंह के अनुसार जब आश्रय सदन और पुलिस ने पश्चिम बंगाल में रहने वाली उसकी बेटी और दामाद को उसकी मौत की जानकारी दी, तो उन्होंने यहां आने में असमर्थता जताई. इस कारण पुलिस ने नियमानुसार वृद्धा का अंतिम संस्कार कर दिया.


ये भी पढ़ें:



शामली: घरवालों को चकमा देकर लुटेरी दुल्हन नकदी, जेवरात लेकर हुई रफूचक्कर, पुलिस में शिकायत दर्ज


यूपी में नए साल पर पार्टी करने से पहले जान लें ये नियम, सरकार ने जारी की गाइडलाइन