यूपी: गोरखपुर में संपत्ति के लालच में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, दो दिन पहले हुई थी पति की मौत
गोरखपुर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बतादें कि मृतका के पति की दो दिन पहले ही मौत हुई थी.
![यूपी: गोरखपुर में संपत्ति के लालच में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, दो दिन पहले हुई थी पति की मौत Old woman murdered for property in Gorakhpur यूपी: गोरखपुर में संपत्ति के लालच में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, दो दिन पहले हुई थी पति की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/15211640/women-murder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला के पति की दो दिन पहले ही बीमारी से मौत हो गई थी. बुजुर्ग दंपति निसंतान था.
ये घटना चौरीचौरा के बंशहिया गांव में बुधवार रात घटी है. पुलिस ने बताया कि रात 8 बजे बादामी देवी (70) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतका के पति राम सिपाही यादव की 17 अगस्त को बीमारी के कारण मौत हो गई थी. 18 अगस्त को राम सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया. ठीक उसके दूसरे दिन संपत्ति के लालच में करीबियों ने ही महिला की गला रेतकर हत्या कर दी.
एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि मृतका बादामी के पति राम सिपाही यादव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. बड़े भाई गामा यादव और छोटे भाई राजपति यादव हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. वहीं, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या के पीछे संपत्ति की आशंका जताई है. पुलिस फिलहाल राम सिपाही के भतीजे विनोद यादव से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: रायबरेली में गैंगस्टर सद्दान की 1.51 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क, 30 मामले हैं दर्ज
यूपी: हापुड़ में डिवाइडर से टकराकर मिनी ट्रक से जा भिड़ी कार, तीन लोगों की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)