नहीं रहीं शूटर दादी चंद्रो तोमर, मेरठ के अस्पताल में ली अंतिम सांस
कोरोना संक्रमण कई जिंदगियां लील चुका है. वहीं, शुक्रवार को एक और मनहूस खबर सामने आई. देश की सबसे बुजुर्ग शूटर चंद्रो तोमर का निधन कोरोना महामारी से हो गया.
मेरठ: कोरोना संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को देश की सबसे बुजुर्ग शूटर 'दादी' चंद्रो देवी की भी मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के चलते दादी चंद्रो देवी पिछले कुछ दिनों से आनंद हॉस्पिटल में भर्ती थीं. एक दिन पहले ही परिजनों ने चंद्रो को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया था. आज दोपहर उनकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने बताया कि, चंद्रो देवी कोरोना को काफी कवर कर चुकी थीं, लेकिन ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गयी. चंद्रो देवी की मौत के बाद मेरठ से लेकर बागपत तक मातम का माहौल है.
चंद्रो देवी पर बनी थी बॉलीवुड की फिल्म
बता दें कि, बागपत के जौहड़ी गांव की रहने वाली शूटर दादी चंद्रो देवी के ऊपर बॉलीवुड मूवी सांड की आंख भी बनाई गई थी. जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शूटर दादी चंद्रो देवी का किरदार निभाया था. बताया जाता है कि, कोरोना संक्रमण के चलते कुछ दिन पहले चंद्रो देवी की हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
लेकिन 29 अप्रैल को उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था, मगर चंद्रो देवी की हालत लगातार खराब होती जा रही थी. शुक्रवार को चंद्रो देवी की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन उनके शव को लेकर गांव के लिए रवाना हो गए. उधर, चंद्रो देवी की मौत के बाद मेरठ से लेकर बागपत तक के गणमान्य लोगों ने शोक प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें.
UP: जिला अस्पताल से मिल रही तारीख पे तारीख, वैक्सीन की दूसरी डोज के लिये भटक रहे हैं लोग