Tokyo Olympic: मेरठ लौटीं बस कंडक्टर की एथलीट बेटी प्रियंका गोस्वामी, हुआ जोरदार स्वागत
Tokyo Olympic के रेस वॉकिंग में 17वीं रैंकिंग हासिल करने वाली एथलीट प्रियंका गोस्वामी का मेरठ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले मुकाबलों में वो पद जरूर जीतेंगी.
Priyanka Goswami: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में 20 किमी रेस वॉकिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रियंका गोस्वामी अपने घर मेरठ लौट चुकी हैं. मंगलवार को मेरठ लौटने पर प्रियंका का जोरदार स्वागत किया गया. प्रियंका गोस्वामी पिछले एक साल से अपने घर से दूर थी. प्रियंका ने टोक्यो ओलंपिक में भले ही मेडल ना जीता हो, लेकिन अपने प्रदर्शन उन्होंने देश के लोगों का दिल जीत लिया है. प्रियंका रेस वॉकिंग में 17वें नंबर पर आई थी.
अपने घर लौटने पर प्रियंका ने कहा कि उन्होंने ओलंपिक में भाग लेकर बहुत कुछ सीखा है जिसके चलते अब वह भविष्य में हर इवेंट में मेडल लेने की कोशिश करेंगी.
पिता रोडवेज में कंडक्टर थे
प्रियंका ने बताया उसका ओलंपिक तक का सफर चुनौतियों से भरा हुआ था. पिता रोडवेज में कंडक्टर थे, लेकिन किसी कारणवश उनकी नौकरी चली गई थी. घर में आर्थिक तंगी भी थी. जिसके कारण एक खिलाड़ी को जैसी डाइट लेनी चाहिए थी वैसी नहीं मिल सकी. घर का भोजन खाकर ही उन्होंने इतने बड़े इवेंट की तैयारी की.
प्रियंका ने आगे बताया कि परिवार में चल रही आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. धीरे-धीरे घर के आर्थिक हालात कुछ सुधरे तो उसने प्रॉपर तरीके से ट्रेनिंग लेनी शुरू की जिसके बाद उसका सफर ओलंपिक तक पहुंचा.
पिता की नौकरी के लिए सीएम से की बात
प्रियंका को अपने पिता की नौकरी ना लग पाने का मलाल भी है. प्रियंका का कहना है कि वह कई बार अपने पिता की नौकरी के लिए कोशिश कर चुकी हैं. ओलंपिक जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग के दौरान भी प्रियंका ने अपने पिता की नौकरी का मुद्दा छेड़ा था.
मम्मी के हाथ के खाने को किया मिस
प्रियंका ने बताया कि इस एक साल के दौरान उन्होंने अपनी मम्मी के हाथों से बने खाने को बहुत मिस किया. प्रियंका का कहना है कि उसे अपनी मां के बनाए पराठे बेहद पसंद हैं. उन्होंने कहा कि 2024 पेरिस ओलिंपिक से पहले वर्ल्ड चैपिंयनिशप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ हैं. इन गेम्स में वो पदक जीतने का प्रयास करेंगी.
ये भी पढ़ें: