(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओलंपियन राजकुमार पाल के परिवार को कांग्रेस नेताओं ने किया सम्मानित, कहा- 'गाजीपुर का नाम रौशन हुआ'
UP News: राजकुमार पाल ने मेघबरन सिंह स्टेडियम से अपने करियर की शुरुआत की थी. तेजबहादुर सिंह ने इस स्टेडियम की स्थापना की थी. कांग्रेस नेताओं ने गाजीपुर में राजकुमार पाल के परिवार को सम्मानित किया है.
Ghazipur News: ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम कांस्य पदक जीतकर स्वदेश वापस आ चुकी है. भारतीय टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. वहीं आज गाजीपुर में कांग्रेस ने हाकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल के घर जाकर उनकी माता मनराजी देवी और दोनों भाई रामकृष्ण पाल और जोखन पाल को सम्मानित किया. राजकुमार पाल गाजीपुर के करमपुर गांव के रहने वाले हैं और यहीं के मेघबरन सिंह स्टेडियम से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 9 साल की अवस्था से की थी.
पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के प्रयासों से करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ लगाया गया था.एस्ट्रोटर्फ एक तरह कृत्रिम घास होती है और ओलंपिक जैसे खेलों में मैच एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पर ही होते हैं.करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम की स्थापना पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के बड़े भाई तेजबहादुर सिंह ने किया था. जिनका खेल खासकर हाकी से गहरा लगाव था.तेजबहादुर सिंह अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके बनाये इस स्टेडियम ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भारतीय टीम को दिये हैं.
क्या बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता करमपुर पहुचे और उन्होंने राजकुमार पाल के पूरे परिवार को अंगवस्त्रम और पुष्प देकर सम्मानित किया. सुनील राम ने बताया कि इस राजकुमार पाल के परिवार को सम्मानित करके वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर वो राजकुमार पाल के घर पहुचे हैं और उनके परिवार को सम्मानित किया है. राजकुमार पाल ने जिस तरह से देश और गाजीपुर का नाम रौशन किया है वो काबिले तारीफ है. वहीं कांगेस के शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि राजकुमार पाल ने बेहतरीन खेलकर जनपद का सम्मान बढ़ाया है और अब गाजीपुर ओलंपियन राजकुमार पाल के नाम से जाना जायेगा.
ये भी पढ़ें: 'दाल में पहले से काला था..', हिंडनबर्ग के खुलासे पर सपा ने की सेबी चीफ माधवी बुच के इस्तीफे की मांग