Vandana Katariya Grand Welcome: टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया आज हरिद्वार पहुंची. हरिद्वार स्थित वंदना कटारिया के गांव रोशनाबाद में उनका जोरदार स्वागत किया गया. रोशनाबाद के जिस स्टेडियम से वंदना कटारिया ने अपने खेल की शुरूआत की थी, उसी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन, स्थानीय विधायकों के साथ ही गांव के लोगों और परिजनों ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया. जब वंदना कटारिया अपनी मां से गले मिली तो भावुक हो गईं.
वंदना ने बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड
वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. हरिद्वार में अपने स्वागत के दौरान वंदना कटारिया ने कहा कि काफी दिनों के बाद अपने गांव रोशनाबाद आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में शुरुआती मैच हारने के बाद उन्हें थोड़ी निराशा जरूर हुई लेकिन देश के लिए मेडल की चाह में उनका आत्मविश्वास जरा भी नहीं टूटा. हालांकि, वो मेडल हासिल नहीं कर पाई लेकिन देशभर में महिला हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान देखकर उन्हें बहुत खुशी है.
मां ने जताई खुशी
वंदना कटारिया के परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है. वंदना की मां सोरन का कहना है कि वंदना के घर आने से हम बहुत खुश हैं. हमारे साथ-साथ पूरा गांव खुशी मना रहा है. आज हमने वंदना के पसंदीदा भोजन, मिष्ठान बनाए हैं. वंदना को सबसे ज्यादा आलू टमाटर की सब्जी पसंद है. बस एक चीज की कमी खल रही है, वंदना के स्वर्गीय पिता जी. वंदना ने अपने पिता से वादा किया था कि वो ओलंपिक में मेडल जीतकर लाएगी. लेकिन, हमें बहुत खुशी है कि हमारी बेटी ने जी जान से अपना खेल खेला है.
प्रशासन की तरफ से की जाएगी मदद
वहीं, हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि वो अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि वंदना कटारिया जैसी खिलाड़ी जिस जिले में रहती हैं, वो उस जिले के जिलाअधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी वंदना को जिला स्तर पर प्रशासन की तरफ से जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी उसे जरूर पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: