Agra News: ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया का प्रतिनिधि मंडल आगरा पहुंचा. विश्वदाई ईमारत ताजमहल दीदार की हसरत लिए ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया का डेलीगेशन ताज के पूर्वी गेट पर स्थित शिल्पग्राम पहुंचा. ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के डेलीगेशन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने ऑलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कई देशों के प्रतिनिधियों का शिल्पग्राम में आगरा के स्थानीय सांसद होने के नाते स्वागत किया. ताज दीदार को पहुंचे डेलीगेशन के सदस्यों का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच ताज पूर्वी गेट पर पहुंचा.


ताजमहल दीदार के दौरान ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के डेलीगेशन के सदस्य उत्साहित नजर आए. इस दौरान ताजमहल के साथ जमकर फोटो कराए. ताज दीदार के दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल साथ में मौजूद रहे और भारतीय संस्कृति की महान अवधारणाओं वसुधैव कुटुम्बकम और अतिथि देवो भव का परिचय दिया. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ भाजपा नेताओं द्वारा माला और पटका पहनाकर सभी डेलीगेशन के सदस्यों का स्वागत किया गया. 


सांसद एसपी सिंह बघेल ने किया स्वागत
इस दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि अतिथि देवो भव की भावना के साथ स्वागत किया है, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत  का सपना है कि आगे जो ऑलिपिक गेम्स हो वह भारत की धरती पर हो और उसी दिशा में हम आगे बढ़ रहे है. ऑलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया जैसी प्रतिष्ठित संस्था के प्रतिनिधियों का यह दौरा न केवल आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देता है बल्कि इससे हमारे देश की खेल संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का अवसर मिलता है. 


इस दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि हमारी संस्कृति है अतिथि देवो भव, आज मैने अपना मंत्री का प्रोटोकॉल तोड़कर आगरा का सांसद होने के नाते स्वागत किया है, भविष्य में हम उम्मीद करते है कि ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया जैसी संस्था का सहयोग हमें मिलेगा. जब भारत ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करेगा. हम अपना इन्फ्रास्टेक्चर को ओर बेहतर करने की दिशा में काम कर रहे है. डेलीगेशन ताज दीदार कर काफी उत्साहित है.


ये भी पढ़ें: खत्म हुआ सस्पेंस, मान गईं अपर्णा यादव, अब संभालेंगी पद, जानें क्या हुआ तय