Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशाने बाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया. मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल हासिल करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. मनु भाकर के दूसरा पदक जीतने और सरबजीत के पदक जीतने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि 'पेरिस ओलम्पिक गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में @realmanubhaker जी और सरबजीत सिंह जी द्वारा कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने प्रत्येक देशवासी को गौरवान्वित किया है. आगामी मुकाबलों के लिए अनंत शुभकामनाएं.
सीएम धामी ने मनु भाकर और सरबजीत को दी बधाई
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलम्पिक खेलो में दूसरे पदक पर निशाना लगाया है. पहले सिंगल एयर पिस्टलमें उन्होंने काँस्य पदक जीता था.उसके बाद मिक्स डबल एयर पिस्टल प्रतियोगिता में निशानेबाज सरबजीत के साथ काँस्य पदक जीतने पर राज्य के मुख्यमंत्री धामी ने कहा की मनु भाकर और सरबजीत सिंह ने ओलम्पिक में पदक लेकर देश मान बढ़ाया है और ये हम सब के लिए गौरव की बात है.उन्होंने कहा की मै मनु भाकर और सरबजीत दोनों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये देता हूं.
मनु भाकर और सरबजीत ने कोरियाई जोड़ीदार ओ ये जिन और ली वून्हो को 16-10 से हराया. कोरियाई जोड़ी में ओ ये जिन वही शूटर हैं जिन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया था. जिन इस कदर फॉर्म में थीं कि उन्होंने नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था. पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन प्रशंसकों की निगाहें मनु भाकर पर रहीं. मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए थे. उन्होंने ओलंपिक खेलों में कुल मेडल की संख्या 6 कर दी है
ये भी पढ़ें: UP By Elections 2024: उपचुनाव से पहले CM योगी से जयंत चौधरी करेंगे मुलाकात, RLD ने रखी है ये बड़ी डिमांड