Hockey Player Simranjit Singh in Rudrapur: अंतरराष्ट्रीय हॉकी (Hockey) खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह (Simranjit Singh) का आज रुद्रपुर (Rudrapur) के किच्छा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने सरकार (Uttarakhand Government) से मांग करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि स्कूल को भी हॉकी से जोड़ा जाए ताकि भारतीय टीम (Indian Team) को अच्छे खिलाड़ी मिल सकें. उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे के क्रेज पर बोलते हुए कहा कि आज माता-पिता को जरूरत है कि अपने बच्चो पर नजर रखें ओर उनके फ्रेंड सर्किल पर भी ध्यान दें. 


किया गया भव्य स्वागत
टोक्यो ओलंपिक में भारत को हॉकी में कांस्य पदक दिलाने वाले अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह आज रुद्रपुर पहुंचे. यहां पर एक निजी स्कूल में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सुरजीत सिंह ग्रोवर चैयरमेन डीपीएस स्कूल, सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी, कुमाऊं विश्विद्यालय के खेल अधिकारी नागेंद्र शर्मा मौजूद रहे.


देश में उन्हें बहुत प्यार मिला
अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने बच्चों को हॉकी के गुर भी सिखाए. उन्होंने बच्चों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए खट्टे-मीठे पलों के बारे में भी बताया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक मिलने के बाद भारत देश में उन्हें बहुत प्यार मिला है. 41 साल बाद जो पदक भारत को मिला है वो देश के लोगों का विश्वास है. उन्होंने कहा कि आज देवभूमि उत्तराखंड में भी उनका स्वागत हुआ है. 


हॉकी को स्कूलों से जोड़ना होगा
सिमरनजीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के लोग ओर बच्चे भी हॉकी को पसंद करते हैं. सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि हॉकी में बेहतर खिलाड़ी तलाशने के लिए हॉकी को स्कूलों से जोड़ना होगा ताकि देश की टीम के लिए अच्छे खिलाड़ी सामने आएं और देश को पदक दिलाएं. उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे के क्रेज पर बोलते हुए कहा कि अपने बच्चों को नशे के दलदल से बचाने के लिए उनके दोस्तों पर ध्यान देना चाहिए. 



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Budget 2021: विधानसभा में पेश हुआ 5720.78 करोड़ का अनुपूरक बजट, विकास कार्यों में खर्च होंगे 2730 करोड़


Anti Curroption Team Raids: एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए दरोगा को किया गिरफ्तार