Olympic Relay: बरेली में जिला ओलंपिक संघ एवं खेल जगत फाउंडेशन के सहयोग से टोक्यो ओलंपिक रिले का शुभारंभ किया गया. राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी और नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता और भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. 


दरअसल, जापान के टोक्यो में ओलंपिक का आज से आगाज हो गया है. ओलंपिक में बड़ी संख्या में भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बरेली से एक ओलंपिक रैली निकाली जा रही है. ये रैली 3,536 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी. उत्तर प्रदेश के 51 जनपदों से होकर 4 अगस्त को लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह इसका स्वागत करेंगे. 


आज ओलंपिक रिले का शुभारंभ बरेली के डोरी लाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया. बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने इस रिले को लेकर अपना उत्साह दिखाया. कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा खेलों में भारत का मान बढ़ाने के लिए तमाम खिलाड़ी ओलंपिक गए हैं. हमें आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि वह लोग पदक जीतकर लौटेंगे. वहीं, नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने ओलंपिक रिले शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएं दी. भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉक्टर ईश्वर पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार खेलों के विकास के लिए तत्पर है और निश्चित रूप से इस बार ओलंपिक में बड़ी संख्या में खिलाड़ी पदक जीतकर लौटेंगे.


ये भी पढ़ें:


Tokyo Olympics 2020 Live: तीरंदाजी मेन्स रैंकिंग राउंड में भारत का खराब प्रदर्शन, मिक्स्ड टीम इवेंट में 9वें स्थान पर किया क्वालिफाई


उत्तराखंड में कांवड़ियों की 'नो एंट्री', बॉर्डर पर मिलेगा गंगा जल, भेष बदला तो ऐसे रोकेगी पुलिस