UP News: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार की देर शाम समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात की थी. उन्होंने सपा संरक्षक से गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता (Medanta) अस्पताल में मुलाकात की. इसके बाद अब इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने मुलाकात की है.
दरअसल, ओम प्रकाश चौटाला बुधवार दोपहर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनका हालचाल जाना. बीते दो दिनों में ये सपा संरक्षक से अस्पताल में जाकर मिलने वाले दूसरे व्यक्ति हैं. इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों में खलबली मच गई है. इस तस्वीर को लोगों ने खुब शेयर किया है.
नीतीश कुमार ने भी की मुलाकात
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्होंने लंबे समय से बीमार चल रहे और अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. इस दौरान वहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. इसके अलावा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी भी वहां मौजूद रहे थे.
दोनों दिग्गज नेताओं के बीच ये मुलाकात मंगलवार को देर शाम हुई. नीतीश कुमार वहां अस्पताल में करीब 45 मीनट तक रूके रहे. इस मुलाकात की तस्वीरें सपा प्रमुख और जदयू के ट्विटर पर शेयर की गई. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर हो रही है. बता दें कि सपा संरक्षक लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांत अस्पताल में बीमार होने के बाद भर्ती हुए हैं. इस दौरान अस्पताल में उनसे कई बड़े नेताओं ने मुलाकात की. सपा सांसद रामगोपाल यादव और प्रसुपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने ट्वीट करके शेयर की थी.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव के सीएम वाले ऑफर पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- वो क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे