घोसी, एबीपी गंगा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख और यूपी की योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं पर विवादित टिप्पणी की है। मऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी नेताओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। राजभर ने बीजेपी नेताओं को गाली दी है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं को 10 जूते मारे जाने चाहिए। अपनी जनसभा में ओमप्रकाश राजभर का आरोप है कि बीजेपी नेता मतदाताओं में सुभासपा से गठबंधन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।


जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि अभी एक चर्चा बड़ी तेजी से बीजेपी के लोग फैला रहे हैं कि हमारा उनके साथ गठबंधन है और महेंद्र चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि यहां जितने लोग हैं बताओ कि महेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं कि नहीं लड़ रहे हैं? इसके बाद राजभर ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि जो व्यक्ति अगर इस तरह बोलते हुए मिल जाए और अगर वो बीजेपी का नेता हो तो उसको दस जूता मारो, और कहो कि तुम नहीं लड़ रहे हो।


बतादें कि राजभर ने इसके बाद बीजेपी नेताओं को गाली भी दी। उन्होंने गाली देने के बाद कहा, 'गाली निकलती है जुबान से इन बेईमानों के लिए, इनको शर्म नहीं आती है।'