UP News: उत्तर प्रदेश में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का बीजेपी (BJP) के प्रति नरम रुख अब कोई नई बात नहीं रही. आजमगढ़ उपचुनाव (Azamgarh ByElections) के बाद से ही वे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं कई मौकों पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की खुलेआम तारीफ भी कर चुके हैं. जबकि एक बार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के साथ कार्यक्रम में मंच भी साझा किया है. 


दरअसल, एक वक्त था जब ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के खिलाफ भी मोर्चा खोले हुए थे. तब ओपी राजभर दावा करते थे कि वे अकेले दम पर बीजेपी को मात दे देंगे. लेकिन बीते लंबे वक्त से उनके सुर बदले हुए से नजर आ रहे हैं. अब ताजा मामला महाराजगंज का है. जहां ओपी राजभर अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में थे. तब उन्होंने कहा, "मैं कोई तोप नहीं हूं. मैंने पहले भी बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई है." बता यहीं खत्म नहीं हुई , उन्होंने आगे इस सरकार के कामकाज की भी तारीफ कर डाली. 


ओपी राजभर का बयान
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "देखिए कोई भी सरकार हो वर्तमान सरकार हो या पूर्व की सरकार हो. सभी अच्छा और बेहतर करने का काम करती है. उसी कड़ी में ये सरकार भी काम कर रही है. पिछली सरकार ने केवल आगरा एक्सप्रेसवे बनाया था, लेकिन इस सरकार ने पांच एक्सप्रेसवे बना दिया है. कोई भी सरकार आती है तो वो बेहतर ही करने का काम करती है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हम जनता के बीच में संगठन बना रहे हैं. हम लोगों को जागरुक कर रहे हैं. हम अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी, कई दलों को साथ लेकर सरकार चला रही है."


उन्होंने आगे कहा, "किसी भी प्रदेश में वो गठबंधन की सरकार चला रही है. हम अकेले अपने को तोप कहें तो ये अच्छी बात नहीं है." अब सुभासपा प्रमुख के इस बयान से स्पष्ट है कि वो सीधे तौर पर बीजेपी के साथ जाने की बात कर रहे हैं. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब वे बीजेपी के साथ जाने का इशारा कर रहे हैं. बीते दिनों कई मौकों पर ऐसा बयान उन्होंने दिया है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में किस पर भरोसा जताएंगे अखिलेश यादव? परिवार के इन लोगों की सबसे ज्यादा चर्चा