UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने ही गठबंधन दलों के निशानें पर हैं. पहले चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बाद आजम खान (Azam Khan) और अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) निशाने पर लिया है. ओपी राजभर ने कहा कि हमने उनके साथ मिलकर अपने इलाकों में ताकत दिखाई लेकिन उनके इलाकों में ही हम पिट गए तो क्या कर सकते हैं.
क्या बोले ओपी राजभर?
बीते कुछ दिनों से ओपी राजभर अखिलेश यादव पर लगातार हमले कर रहे हैं. अब उन्होंने कहा, "उनके पार्टी के कई लोग मुझसे कह चूके हैं कि उनसे (अखिलेश यादव) कहिए कि घर से निकलें और लोगों से मिलें. हम तो उनके साथ 4 महीने पहले आए तो हमने उनके साथ मिलकर अपने इलाकों में ताकत दिखाई, लेकिन उनके इलाकों में ही हम पिट गए तो क्या कर सकते हैं." ये बातें उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने जाते वक्त लखनऊ में कही.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- काशी को भगवान शिव ने बसाया
पहले भी दी थी नसीहत
इससे पहले भी ओपी राजभर ने अखिलेश को नसीहत दी थी. तब उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी के नेता जब मुझसे मिलते हैं तो वो कहते हैं कि मैं उनके नेता को घर से बाहर निकलने और जनता से बात करने के लिए कहूं. अखिलेश यादव को घर से बाहर निकलना चाहिए, लोगों से मिलना चाहिए. उन्होंने आम लोगों से मुलाकात करने के लिए बैठकों की एक श्रंखला शुरू करनी चाहिए, पार्टी को मजबूत करने कि लिए इसकी जरूरत है."
इससे पहले भी ओपी राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव को एसी की हवा की आदत हो गई है. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता शिकायत करते हैं कि वो किसी से भी नहीं मिलते हैं.
ये भी पढ़ें-