UP News: सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर एक बार फिर से निशाना साधा है. इस दौरान समाजवादा पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख पर ओपी राजभर ने कीर्ति कोल (Kirti Kol) का नामांकन रद्द होने के अलावा पदयात्रा को लेकर जुबानी हमला बोला है. सुभासपा प्रमुख ने एमएलसी चुनाव (UP MLC Election) में सपा उम्मीदवार का पर्चा रद्द होने पर पहली बार बयान दिया है. 


सुभासपा प्रमुख ने सपा की पदयात्रा के सवाल पर बोला, "बरसात के समय में पदयात्रा निकालने का रिजल्ट आप समझ सकते हैं. अच्छी बात है कि देर से ही सही लेकिन उनकी सोच बदली है. अगर वो इस काम में निकल रहे हैं तो अच्छा करें. लेकिन उन्होंने गलत समय चुन लिया है. बरसात का मौसम है, ऐसे में अगर आप पदयात्रा शुरू करें और बरसात हो जाए तो गड़बड़ है. हमारे अपने हिसाब से उन्होंने गलत समय चुन लिया है लेकिन हो सकता है उनके अनुसार सही हो."


Vice-President Election 2022: 'बहन जी ने हमेशा वंचित वर्ग की आवाज उठाई है', मायावती के फैसले पर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक


अखिलेश यादव पर लगाया बड़ा आरोप
अखिलेश यादव के झाड़-फूक कराने वाले बयान पर सुभासपा प्रमुख से सवाल किया गया. उन्होंने कहा, "मैं अपने विधायक की समस्या लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला तो उनको लगा कि मैं बीजेपी में जा रहा हूं. राष्ट्रपति का चुनाव जब हो रहा था और विधायक दल की बैठक में मुझे नहीं बुलाया. 


उन्होंने प्रेस वार्ता की लेकिन हमें नहीं बुलाया. यशवंत सिन्हा आए और प्रेस वार्ता हुई लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया." उन्होंने कहा, "हम अगर अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं तो आपको नागवार लग रही है. वहीं आपके चाचा अगर मिले तो क्या रामगोपाल यादव में बीजेपी की आत्मा नहीं घुस गई. अब अगर अमेरिका से पढ़ा हुआ व्यक्ति झाड़-फूक पर विश्वास करे तो ये हताशा और निराशा को दिखाता है."


वहीं कीर्ति कोल का नामांकन रद्द होने पर भी ओपी राजभर ने सवाल किया. जिसपर उन्होंने कहा, "ये इनडायरेक्ट वे में सपा ने बीजेपी को समर्थन दिया है. सुबे में वे लगातार पांच साल मुख्यमंत्री रहे और अच्छे-अच्छे विद्वान प्रवक्ता उनके पास हैं. लेकिन इनको ये नहीं पता था कि एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल होनी चाहिए."


ये भी पढ़ें-


UP News: यूपी में बनेंगी 18 नई नगर पंचायतें, 18 निकायों का होगा सीमा विस्तार, बना ये मास्टरप्लान