(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: ‘अखिलेश यादव ने आजम खान को जेल भिजवाने का किया इंतजाम’ ओम प्रकाश राजभर का गंभीर आरोप
UP News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा नेता आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई जमीन वापस लेने के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान इन दिनों अपने बेटे अबदुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. इस दौरान भी उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब यूपी सरकार ने आमज खान पर कड़ाई बरतते हुए उनकी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई जमीन वापस ले ली गई है. इस पर आज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है.
सुभासपा प्रमुख बीते लंबे समय से सपा पर हमलावर रहे हैं. इस बीच एक बार फिर उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अपने निशाने पर लिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई जमीन वापस लेने के मामले में भी अखिलेश यादव को जिम्मेवार ठहराया है. उनका कहना है कि अखिलेश यादव ने खुद आजम खान को जेल भेजने की व्यवस्था की थी.
VIDEO | "Akhilesh Yadav himself had made arrangements to send Azam Khan to jail. Today, he again ridiculed Azam Khan by naming him as Samajwadi Party's star campaigner when he was in jail. Akhilesh Yadav could've fought for his bail and then named him in the star campaigners'… pic.twitter.com/GOTwZyvqET
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2023
अखिलेश यादव ने बनाई आजम खान को जेल भेजने की व्यवस्था
मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान ही अखिलेश यादव ने आजम खान को जेल भेजने की व्यवस्था बना दी थी.' उनका कहना है कि 'पहले की भी सरकारों में लीज पर जमीनें दी गई, लेकिन आजम खान को ही इतने कम दाम पर जमीन लीज पर क्यों दी गई. इसमें अखिलेश यादव भी शामिल हैं.'
स्टार प्रचारक के बजाए जेल से बाहर लाने का करें प्रयास
आजम खान को समाजवादी पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाए जाने पर भी उन्होंने अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया. उनका कहना है कि आजम खान मौजूदा समय में जेल में हैं, उन्हें स्टार प्रचारक बनाने के बजाए उनकी जमानत के लिए लड़ना चाहिए था. जमानत कराते, उसके बाद उनके स्टार प्रचारक बनाया जाना चाहिए था. यादव के ऊपर आफत आएगी तो हजारों यादव लेकर पहुंच जाओगे देवरिया. अब आजम खान पर आफत आई तो एक भी यादव नहीं जा रहे और ना ही कुछ बोल रहे हैं. यह सिर्फ ड्रामा करते हैं, इन्हें मुस्लमान का सिर्फ वोट चाहिए.'
यह भी पढ़ेंः
UP Congress News: यूपी कांग्रेस की नई टीम का जल्द हो सकता है एलान,इन नामों की चल रही चर्चा