UP News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर सुभासपा और बीजेपी (BJP) के बीच गठबंधन की चर्चाएं बीते लंबे वक्त से चल रही है. कई मौकों पर दोनों पार्टियों के ओर से इसके संकेत दिए गए हैं. ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने भी बयानों के जरिए गठबंधन के संकेत दिए हैं. 


लेकिन अब इन दोनों के बीच गठबंधन की चर्चा और तेज हो गई है. अब ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के साथ गठबंधन अपने अंतिम चरण में है. जल्द ही दोनों के बीच गठबंधन पर मुहर लगेगी. इसके अलावा एनडीए गठबंधन में अपना दल एस और निषाद पार्टी भी रहेंगे. सुभासपा के साथ गठबंधन के अलावा सीटों पर बता चल रही है. सुभासपा को पूर्वांचल की दो सीटें लोकसभा चुनाव के लिए दिए जाने की चर्चा है. इसकी जानकारी बीजेपी के सूत्रों के द्वारा दी गई है.


UP Politics: राजा भैया ने किया पत्नी का विरोध, अक्षय प्रताप सिंह का किया समर्थन, बोले- 'हम भाई के साथ'


इन सीटों पर हो रही चर्चा
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार बीजेपी पूर्वांचल की एक या दो सीटें लोकसभा चुनाव में सुभासपा को दे सकती है. खबर में कहा गया है कि सुभासपा को घोसी लोकसभा सीट दिया जाना निश्चित है. सुभासपा प्रवक्ता पीयुष मिश्रा के ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया है, "हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं." हालांकि इसके अलावा एक और सीट दी जा सकती है, लेकिन अभी तक इसपर चर्चा चल रही है. उस सीट के नाम का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.


बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने बीते दिनों गठबंधन के सवाल पर कहा था कि राजनीति में कोई अच्छुता नहीं है. उन्होंने कई मौकों पर बीजेपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. इसके अलावा भूपेंद्र चौधरी ने भी कहा था, "बीजेपी बहुत बड़ा समुद्र है. जो हमारे विचारों से सहमत है, उसे हम अपने साथ रखेंगे. ओम प्रकाश राजभर हमारे पुराने साथी हैं." संभावना जताई जा रही है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के यूपी दौरे के बाद गठबंधन का एलान हो सकता है.