UP Politics: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बयानों ने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से उन्होंने बार-बार ऐसे बयान दिए हैं कि राजनीति हलचल तेज हो गई है. पहले उन्होंने मायावती (Mayawati) से फोन पर बात करने की बात कही थी. इसके अलावा कई बार बीजेपी (BJP) से गठबंधन के संकेत दिए. वहीं अब शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की बात कही है.


सुभासपा प्रमुख ने रविवार को कहा, "राहुल गांधी की यात्रा से वह प्रभावित हैं. कोई कहीं भी जा सकता है." उनकी ये टिप्पणी राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के संदर्भ में थी. इस यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेताओं और समर्थकों के साथ ही बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं. अब सुभसपा प्रमुख ने भी 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने और राहुल गांधी से मुलाकात के संकेत दिए थे.


इससे पहले मऊ में उन्होंने बीजेपी से गठबंधन को लेकर जवाब देते हुए कहा था, "राजनीति में कोई कसम किसी ने खायी है. क्या बीजेपी और पीडीपी में गठबंधन एक होने की संभावना कभी थी? राजनीति में नेता बार बार कहता हूं कि नेता दुमुहिया सांप होते हैं. कब क्या बोल देंगे कुछ पता नहीं. " हालांकि उपचुनाव से पहले भी उन्होंने ऐसा ही एक बयान देकर बीजेपी के साथ गठबंधन पर दिया था. जबकि दो बार उनकी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ तस्वीरें भी सामने आई थी.


Pathan Controversy: पीएम मोदी पर जयंत चौधरी की विवादित टिप्पणी, अब बीजेपी बोली- 'घुस गया सपा का चरित्र'


शिवपाल से मुलाकात
वहीं ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव से मुलाकात की भी बात कही थी. तब उन्होंने कहा था, "मैंने सपा से तलाक मिल गया तो वहां से तलाक अब कबूल कर लिया. इसलिए अब मोर्चा की बात खत्म हो गई. उनका हमसे संबंध है, दोस्ती है. ये अलग बात है. हम शिवपाल यादव के पास जाएंगे. 18 के बाद 19 को बात करेंगे, उनसे मिलेंगे और सबसे मिलेंगे."


जबकि इस मीडिया चैनल के साथ बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया था, "सौ फीसदी सच्चाई है. आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव से पहले हमने उस संबंध में बात की थी. बीएसपी चीफ ने कहा कि देखो मिलने पर बड़ी हलचल हो जाएगी. तब उन्होंने टेलीफोन से बात करने के लिए कहा था. तब हमारी और उनकी टेलीफोन पर बात हुई थी."


ऐसे में अगर देखा जाए तो ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों के जरिए किसी भी गठबंधन में शामिल होने के संकेत दे रहे हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने गठबंधन को लेकर पुष्टी नहीं की है. बता दें कि उपचुनाव में भी सुभासपा ने अपना अलग प्रत्याशी उतारा था.