UP Politics: क्या अखिलेश यादव के साथ फिर गठबंधन करेंगे ओम प्रकाश राजभर? जानिए क्यों रही है चर्चा
UP News: ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर दिए एक बयान दिया है, जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है क्या वो फिर सपा से गठबंधन करना चाहते हैं?
Lok Sabha Elections 2024: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) बीते कुछ दिनों से बीजेपी (BJP) और मायावती (Mayawati) पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक नसीहत दी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव को बीएसपी (BSP), कांग्रेस (Congress) और सुभासपा के साथ जाने की बात कही.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "अखिलेश यादव सौ फीसदी ड्रामा करते हैं. अभी जैसे तीसरा मोर्चा की बात कर रहे हैं. दूसरा बना नहीं ये बीजेपी को जीत दिलाने के लिए तीसरा मोर्चा बना रहे हैं. मुसलमानों से कहते हैं कि हम आपकी लड़ाई लड़ते हैं. अगर आपको मोर्चा बनाना है तो दूसरा मोर्चा बनाओ. मायावती, कांग्रेस और सुभासपा को लेकर लो. आप कैसे कहते हो कि हम मोर्चा बनाएंगे. आप ममता, केसीआर और लालू यादव को लाएंगे ये कितने वोट दिलाएंगे."
UP Politics: हाउस अरेस्ट किए जाने पर सपा विधायक पल्लवी पटेल पहली प्रतिक्रिया, बताया क्यों हुआ एक्शन
क्या बोले ओपी राजभर?
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "कांग्रेस, बसपा और सुभासपा मिलकर हर लोकसभा में कम से कम तीन से साढ़े तीन लाख वोट दिला सकती है लेकिन उसको नहीं ले रहे हैं. ये बीजेपी को जीताने के लिए ईडी और सीबीआई से डर के तीसरा मोर्च बना रहे हैं. जिससे बीजेपी वाले उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करें. ये मुसलमानों का वोट केवल रोकने का काम करेंगे. यही ड्रामा केवल वो कर रहे हैं. अभी दूसरा मोर्चा बना नहीं आप तीसरा मोर्चा कैसे बना रहे हैं."
उन्होंने कहा, "पता चला कि दूसरा बच्चा हुआ ही नहीं कि आप तीसरे का नाम रख रहे हैं. सपा 17 जातियों को फुटबॉल समझते हैं. ये इन्हें फुटबॉल समझते हैं. जब ये सत्ता में थे तो इनको कोई जाति याद नहीं आई थी. लेकिन सपा जब-जब सत्ता से बेदखल होती है तो इनको जाति याद आती है." तीसरे मोर्चे को लेकर ओपी राजभर की दी गई प्रतिक्रिया के बयान नई चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सुभासपा फिर सपा के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है.