Uttar Pradesh Assembly election 2022: बीजेपी की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' की 15 जुलाई को मुरादाबाद में रैली होगी. भागीदारी संकल्प मोर्चा छोटे दलों का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि इन दोनों रैलियों में मोर्चा के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. इन रैलियों में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहेंगे. मुरादाबाद के बाद मोर्चा की अगली रैली बांदा में होगी. राजभर ने बताया कि इन रैलियों के बारे में असदुद्दीन ओवैसी से गुरुवार को विचार विमर्श हो गया है.


ओवैसी एक दिन के दौरे पर गुरुवार को लखनऊ और बहराइच आए थे. ओवैसी के साथ बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर जाने के मसले पर सफाई देते हुए राजभर ने कहा कि वह गाजी की मजार पर नहीं गये थे.


बीजेपी को शिगूफा छोड़ने की आदत हो गई है- राजभर


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने ओवैसी के साथ गुरुवार को बहराइच में एक कार्यक्रम को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि वह ओवैसी के साथ उनकी पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन के कार्यक्रम में शरीक हुए थे. ओवैसी सैयद सालार मसूद गाजी के मजार पर सजदा करने गए लेकिन वह उनके साथ मजार पर नहीं गए थे.


ओम प्रकाश राजभर ने कहा ओवैसी जी की व्यक्तिगत आस्था है, वह कहीं भी आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं. योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण नीति बनाने के मसले पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को शिगूफा छोड़ने की आदत हो गई है.


यह भी पढ़ें-


यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: अखिलेश यादव बोले- बीजेपी के साथ खड़ा है प्रशासन, ऐसी गुंडागर्दी की उम्मीद नहीं थी