UP Politics: अखिलेश यादव के जेल में बंद इरफान सोलंकी से मिलने पर गरमाई सियासत! ओपी राजभर और ब्रजेश पाठक ने उठाए सवाल
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, 'सपा हमेशा ही गुंडे माफियाओं के साथ देती रही है. जेल में गुंडे माफिया बंद हैं. उन्हीं से मुलाकात करते हैं.'
UP News: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कानपुर में अखिलेश यादव के जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात करने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही गुंडे माफियाओं के साथ देती रही है. जेल में गुंडे माफिया बंद हैं. उन्हीं से मुलाकात करते हैं. वहीं, सुभासपा अध्यक्ष ने भी अखिलेश यादव पर तंज कसा है.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, 'सपा हमेशा ही गुंडे माफियाओं के साथ देती रही है. जेल में गुंडे माफिया बंद हैं. उन्हीं से मुलाकात करते हैं. चाहे आजमगढ़ हो या फिर कानपुर हो. लेकिन हमारी पुलिस किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती और गुंडे माफिया को छोड़ती नहीं है. वहीं, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी अखिलेश यादव के जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात को लेकर निशाना साधा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि आजम खान से मिलने क्यों नहीं गए, बरेली के विधायक से मिलने क्यों नहीं गए.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर को BJP का बड़ा तोहफा! डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी ये जिम्मेदारी
जेल में बंद हैं इरफान सोलंकी
बता दें कि सपा के एक विधायक इरफान सोलंकी कानपुर में जेल में बंद हैं. वे सीसामऊ विधानसभा से विधायक हैं. वहीं इरफान सोलंकी की मुश्कलें भी और बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. उनपर प्लाट पर कब्जा और फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा का भी मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं विधायक ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को झूठा बताया. उन्हें कहा था कि उन्हें और उनके परिवार को फंसाने की कोशिश की जा रहा है. हम निर्दोष हैं. पुलिस मेरी गाड़ी भी उठा ले गई है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे और पूरी जानकारी दी. उन्होंने प्रशासन पर उनके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.