NDA Meeting: लोकसभा चुनाव आने के बाद अब एनडीए की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. दिल्ली में आज एनडीए के सभी घटक दलों और सांसदों की बैठक बुलाई गई, जिसमें सुहेल देव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद भी शामिल हुए. इससे पहले हुए बैठक में दोनों नेता शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठना शुरू हो गए.


इससे पहले लोकसभा चुनाव की नतीजे आने के बाद 5 जून को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एनडीए की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन इस बैठक में ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद कयास लग रहे थे कि यूपी में हार के बाद बीजेपी ने उनसे दूरी बना ली है. इसलिए उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया. 


चुनाव हारे बीजेपी के दो सहयोगी
दरअसल यूपी में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय लोकदल, अपना दल (एस), सुभासपा और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन हैं. इस चुनाव में उनके दो सहयोगी दल चुनाव हार गए. चुनाव से पहले ही बीजेपी ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को योगी कैबिनेट में मंत्री बनाया था और घोसी से उनके बेटे को टिकट भी दिया लेकिन चुनाव में राजभर के बेटे अरविंद राजभर को हार का सामना करना पड़ा. 


इसी तरह निषाद पार्टी के संजय निषाद के बेटे के साथ भी हुआ. बीजेपी ने भले ही निषाद पार्टी को अलग से सीट नहीं दी थी, लेकिन संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर संत कबीर नगर सीट से मैदान में थे लेकिन संजय निषाद यहां अपने बेटे को भी चुनाव नहीं जिता सके, जबकि वो पहले से ही इस सीट से सांसद भी रहे थे. सूत्रों की मानें तो पांच जून को हुई एनडीए बैठक में संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर को न्योता तक नहीं दिया गया था. हालांकि आज की बैठक में ये दोनों शामिल हुए हैं. जिसके बाद तमाम क़यासों पर विराम लग गया है.