Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रेस कांफ्रेस कर इस बात का एलान किया है. प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने स्पष्ट कर दिया की वो राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए (NDA) प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) में से किसका समर्थन करेंगे. 


शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सुभासपा प्रमुख ने कहा, "हमारी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. हमारे 6 विधायक द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे. हमने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने विधायकों से चर्चा की है. इसके अलावा हमने पार्टी के नेताओं के साथ के साथ भी चर्चा की."


LuLu Mall: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का विवाद बढ़ा, FIR दर्ज


क्या बोले सुभासपा प्रमुख?
उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर हुए रात्रिभोज में हमें बुलाया था. सीएम योगी से मेरी बातचीत हुई है. वहीं द्रौपदी मुर्मू ने हमसे समर्थन मांगा था. वहीं जब मैं लखनऊ दौरे पर था तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का समर्थन करने के लिए का फोन आया था. दिल्ली में अमित शाह से राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुलाकत हुई थी.


बता दें कि बीते दिनों एनडीए की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू लखनऊ आईं थीं. तब सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आवास पर रात्रिभोज का आयोजना हुआ था. जिसमें ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हुए थे. हालांकि तब ओपी राजभर के बेटे ने रात्रिभोज में शामिल होने से इनकार किया था.


ये भी पढ़ें-


अखिलेश यादव को AC वाली नसीहत देकर घिरे ओम प्रकाश राजभर, अब Fortuner गाड़ी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा