UP News: आजम खान (Azam Khan) से जेल में मुलाकात करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब ताजा मामला सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का है. ओपी राजभर ने आजम खान से मुलाकात के लिए आवेदन दिया था. हालांकि सोमवार को ओपी राजभर के आवेदन को कैंसिल कर दिया गया है. अब माना जा रहा है कि ईद के बाद जेल में आजम खान से राजभर की मुलाकात हो सकती है. 


क्या बोले ओपी राजभर?
सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने के लिए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आवेदन किया था. राजभर का आवेदन सोमवार को कैंसिल कर दिया गया है. माना जा रहा है कि अब ईद के बाद ही दोनों की मुलाकात संभव है. कहा ये भी जा रहा है कि अभी तक जेल में कोई आवेदन मुलाकात के लिए नहीं पहुंचा है. वहीं ओपी राजभर का इस मामले में बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमने उनके वकील से बात की है. तो वकील ने कहा कि हम बात करके उनसे बताएंगे. हमको जिससे कहीएगा उससे जाकर मिल सकते हैं. हम तो पीएम देश भी मिल सकते हैं वो देश के प्रधानमंत्री हैं तो हम क्यों नहीं उनसे मिल सकते हैं. हम सबसे मिल सकते हैं. 


Chandauli News: गैंगस्टर कन्हैया यादव का दावा- बिना वारंट घर में घुसी पुलिस, बेटी के साथ की मारपीट


प्रतिनिधि मंडल को लेकर क्या कहा?
वहीं सपा के प्रतिनिधि मंडल से आजम खान के मिलने से इनकार करने पर भी ओपी राजभर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव ने भेंजा ही नहीं था तो कैसे प्रतिनिधि मंडल चला गया. अखिलेश यादव ने इसपर बयान दिया है. हम जाएंगे तो मिल लेंगे. बता दें कि इससे पहले सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी सपा नेता आजम खान से मुलाकात की थी. इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने भी मुलाकात की थी. जिसके बाद खबर आई की सपा का एक प्रतिनिधि मंडल जेल में आजम खान से मिलने गया लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया. हालांकि अखिलेश यादव ने प्रतिनिधि मंडल के जाने की खबर से इनकार किया है. 


ये भी पढ़ें-


UP Weekly Weather Forecast: अब यूपी में आसमान में दिखेंगे बादल, मिलेगी गर्मी से राहत, जानें- इस हफ्ते के मौसम का हर अपडेट