Om Prakash Rajbhar: सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार किया है. राजभर ने कहा कि हम सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि मंगेश यादव सुल्तानपुर की घटना में शामिल था या नहीं? इस बात का जवाब वे(अखिलेश यादव) क्यों नहीं देते?
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर मंगेश यादव सुल्तानपुर डकैती की घटना में शामिल था तो वो अपराधी था. अपराधी अगर गोली चलाएगा तो पुलिस फूलों की बारिश नहीं करेगी, पुलिस की तरफ से भी गोली चली है. एक पुलिस वाला शैलेश राजभर घायल है, उसका इलाज चल रहा है. उसकी चर्चा तो नहीं चलती. उसके परिवार को बुलाकर तो नहीं मिल सकते.
अखिलेश यादव पर उठाए सवाल
राजभर ने कहा कि मंगेश क्योंकि यादव है इसलिए वो (अखिलेश यादव) यादव के परिवार से मिलकर ये संदेश देना चाहते हैं कि यादव उनके साथ रहे हैं. उनके साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक 67 मुस्लिम मारे गए तो अखिलेश नहीं बोले. किसी मुस्लिम के परिवार को बुलाकर उन्होंने लखनऊ में मुलाकात नहीं की. 20 ब्राह्मण, 18 राजपूत मारे गए, 24 पिछड़े मारे गए, दलित मारे गए. किस परिवार को बुलाकर वो मिले. क्या ये जातिवाद नहीं हैं.
गाजीपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए राजभर ने कहा कि वहां संदीप यादव नाम के बदमाश ने पूरे गैंग के साथ दिन में जाकर पटेल की दुकान पर फायरिंग की उसकी जान लेने की कोशिश की. न उसे पुलिस का डर है न प्रशासन का डर है. अखिलेश यादव को उससे भी जाकर मिलना चाहिए कि उसने दिन दहाड़े क़ानून का हाथ में लेकर अच्छा काम किया है. अब ऐसे लोगों के साथ क्या सलूक होना चाहिए?
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यादव अब सपा को छोड़ रहा है कुछ बसपा के साथ जा रहा है कुछ बीजेपी के साथ और कुछ कांग्रेस के साथ जा रहा है इसलिए अखिलेश यादव को डर सता रहा है कि कहीं यादव उनका साथ न छोड़ दें. इसलिए वो बार-बार इस मुद्दे को उठाकर ये संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वो उनके साथ हैं. ताकि यादव उनके साथ जुड़े रहें.