वाराणसी. बलिया गोलीकांड के मामले पर अब सियासी रंग चढ़ने लगा है. बलिया में आरोपी फरार है और पुलिस उसे खोज रही है. मुद्दा गर्म है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अधयक्ष ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी में इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज युक्त, भ्रष्टाचार युक्त सरकार चल रही है. राजभर ने कहा कि बलिया का आरोपी बीजेपी का नेता है, मुख्यमंत्री के जाति का है. ऊपर से फोन आ गया कि बीजेपी का नेता है, तब पुलिस वालों ने उसे छोड़ दिया.


22 अक्टूबर को बलिया जाएंगे ओपी राजभर


आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी अपराधियो को संरक्षण दे रही है. जिस तरह का अपराधी को बचाने का खेल बलिया में हो रहा है, पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं लगती. सुभासपा नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि गोली मारने वाले के साथ खड़े होने का मतलब सरकार का संरक्षण है.


अपराधियों को बचाने की साजिश हो रही है. ओपी राजभर 22 अक्टूबर को बलिया जाएंगे और पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय की मांग करेंगे. राजभर ने सरकार से पीड़ित परिवार को पचास लाख की मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: चेक बाउंस की शिकायत पर युवती को ही फर्जी मुकदमे में फंसा दिया, दो साल से दर दर भटक रही पीड़िता, पढ़ें ये सनसनीखेज खबर