UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में मंगलवार का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा. इसी बीच मंगलवार देर रात यूपी की राजनीति में नए बदलाव के संकेत मिलने लगे. दरअसल, सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) मंगलवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिले पहुंचे. इसको लेकर ओपी राजभर ने खुद लखनऊ में बुधवार को खुलासा किया है. राजभर ने अपनी प्रेस कांफ्रेस के दौरान मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की है.
राजधानी लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "विमुक्त जातियों में 'भर-राजभर' छूट गयीं थी. इसी मामले को लेकर मैं मुख्यमंत्री से मिला था. मुख्यमंत्री ने तत्काल फाइल बनाकर केंद्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने 'भर-राजभर' जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को सहमति दी है."
इन मुद्दों पर की तारीफ
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "हम मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं. मुख्यमंत्री को मैं बधाई देता हूं कि वो मेरे बातों को लेकर गंभीर हुए और इसपर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री से हमने भूमाफिया के नाम पर गरीबों दलितों को न उजाड़े जाने की बात की. तो उन्होंने मुख्यमंत्री ने इस पर भी आश्वासन दिया है."
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "राजभर जातियों को आठवीं अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिया था. दो महीने में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर आगे की कार्रवाई को लेकर कोर्ट ने कहा था. इसी विषय पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मेरी मुलाकात हुई है. मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिये हैं."
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि विधिवत प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा जाए. मुख्यमंत्री में जिस प्रकार गंभीरता दिखाई है, उसके लिए आभार प्रकट करता हूं. लालबाग चौरहे का नाम महाराज सुहलदेव के नाम करने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही है. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं."
ये भी पढ़ें-