UP Politics: उत्तर प्रदेश में आए दिए सुभासपा और बीजेपी (BJP) के गठबंधन की चर्चाएं सुर्खियों में बनी हुई है. हालांकि दोनों ही पार्टियों के ओर से गठबंधन को लेकर अभी तक कोई औपचारिक एलान नहीं हुआ है. लेकिन बुधवार को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


ओम प्रकाश राजभर से फिर से मंत्री बनने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "उनके लिए विधायक और मिनिस्टर बनना जरूरी नहीं है. हमारा मकसद जो बाबासाहेब आम्बेडकर, सावित्रीबाई फुले औऱ मान्यवर कांशीराम ने सिखाया है कि गुलामों को उनकी गुलामी का एहसास कराकर बेड़ियों से मुक्त कराना है. कांशीराम ने सिखाया था कि समाज का भला करने के लिए किसी के साथ भी जाया जा सकता है."



Watch: कानपुर की घटना के बाद वायरल हो रहा DM का वीडियो, स्टेज पर किया डांस, अब हो रही किरकिरी


राजनीति में सब संभावनाएं बरकरार- राजभर
शिखर सम्मेलन के दौरान खास बातचीत में जब उनसे बीजेपी के साथ गठबंधन से जुड़ा सवाल हुआ, तब उन्होंने कहा, "राजनीति में सब तरह की संभावनाएं बरकरार हैं. जब महबूबा मुफ्ती और बीजेपी का कश्मीर में गठबंधन हो सकता है तो क्या नहीं हो सकता. साल 1989 में बीजेपी के समर्थन से मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने. फिर बाद में सपा और बसपा का गठबंधन भी हुआ. बिहार में नीतीश कुमार का उदाहरण ले लीजिए. वो कहते थे कि लालू प्रसाद यादव के साथ नहीं जाएंगे लेकिन वो उनके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं."


गौरतलब है कि यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और ओम प्रकाश राजभर के ओर से गठबंधन पर कई बार बयान दिया गया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों में गठबंधन होना तय है. बीते दिनों दारा सिंह चौहान की बेटी की शादी में बीजेपी के दिग्गज नेताओं और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ राजभर की तस्वीर सामने आने के बाद अटकलें और तेज हो गई थी.