ओम प्रकाश राजभर का दावा- BJP और BSP के मेल से यूपी में हो गया खेल, कांग्रेस पर लगाया ये आरोप
UP News: यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और बसपा में पर्दे के पीछे तालमेल था, जिसकी वजह से खेल हो गया.
Lucknow News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और बसपा (BJP And BSP) ने इस चुनाव को एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ा. जिसकी वजह से सपा गठबंधन हार गया. लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब समीक्षा का समय आ गया है." उन्होंने इन चुनावों में भाजपा और बसपा के बीच तालमेल को लेकर भी बयान दिया और कहा कि "भाजपा-बसपा इस बार मिलकर चुनाव लड़े और इनके मेल से ही खेल हो गया."
ओपी राजभर ने कही ये बड़ी बात
सुभासपा के अध्यक्ष ने कहा कि हमने विधानसभा वार अपने प्रत्याशियों के प्रदर्शन की समीक्षा करने का फैसला किया है. उनकी समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर जो हमारी कमियां रही हैं, हम उस पर अब बेहतर काम करने की कोशिश करेंगे. हम तो लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गए हैं. इसके साथ ही हमें अब तो दूसरे दलों की चाल भी देखनी होगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा तथा बसपा में अंदरूनी तालमेल के कारण ही खेल हो गया. यूपी में बड़ा खेल था, पूर्वांचल की 122 सीट ऐसी हैं जिनके प्रत्याशियों के बारे में भाजपा कार्यालय में फैसला किया गया और बसपा के कार्यालय में चुनाव चिन्ह प्रदान कर दिया गया.
भाजपा-बसपा के तालमेल ने बिगाड़ा खेल
ओम प्रकाश राजभर ने दावे के साथ कहा कि मैं तो भाजपा और बसपा के बीच तालमेल के पुख्ता सबूत भी दे सकता हूं. उन्होंने कहा कि सिर्फ बसपा ही नहीं कांग्रेस ने भी भाजपा का कई जगह पर साथ दिया है. चार बार प्रदेश की सत्ता में रही बसपा का वोट कहां गया, इसकी भी पड़ताल जरूरी है.
आपको बता दें कि ओपी राजभर ने 2017 में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था जिसके बाद वो मंत्री भी बनाए गए, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी राहें अलग कर लीं. 2022 के चुनाव में राजभर ने सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़े. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन एक भी दावे काम नहीं आए. योगी को गोरखपुर और मोदी-शाह को गुजरात भेज देने की बात कही थी. लेकिन अब चुनावी नतीजे आने के बाद उन्होंने कहा कि पहले चरण से ही पता चल गया था कि सपा गठबंधन की हार होने जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
UP Roadways: सरकारी बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी बुजुर्ग महिलाएं, शासन ने शरू की तैयारियां