(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 30 नेताओं ने छोड़ी पार्टी
सुभासपा (SBSP) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित 30 लोगों सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
UP News: अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले सुभासपा (SBSP) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को बड़ा झटका लगा है. सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित 30 लोगों सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ओपी राजभर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सुभासपा के करीब 30 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए ओपी राजभर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर केवल मुख्तार अंसारी की बात सुनते हैं. हम लोगों से वो कोई राय नहीं लेते हैं. जो मुख्तार अंसारी कहते हैं, ओम प्रकाश राजभर वही करते हैं.
Aligarh News: गणपति स्थापना करने पर रूबी खान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'मैं डरने वाली नहीं'
पार्टी छोड़ने वालों का दावा
सुभासपा छोड़ने वाले नेताओं ने गाजीपुर चौराहे पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि 2002 से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को हम लोगों ने बनाया था. हालांकि अभी इस मामले में पार्टी के किसी अधिकारिक व्यक्ति का कोई बयान नहीं आया है. वहीं ओम प्रकाश राजभर अभी सावधान यात्रा को लेकर बिहार में हैं. वे रविवार को सुपौल पहुंचे, यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
ओपी राजभर अभी सावधान यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने ये यात्रा वाराणसी से शुरू की थी. वहीं इसका यात्रा का समापन बिहार की राजधानी पटना में होगा. सुभासपा की इस यात्रा का एलान अखिलेश यादव की पदयात्रा के बाद हुआ था. जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ लोगों को सावधान करने की बात कही थी.
बता दें कि अखिलेश यादव अभी यूपी के कई जिलों और खास कर पूर्वांचल में पदयात्रा कर रहे हैं. इसकी शुरूआत नौ अगस्त को ही हो चुकी है. वहीं इसका समापन अक्टूबर में वाराणसी में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-