ओम प्रकाश राजभर ने बेदी राम को बताया सपा का विधायक, बेटे अरविंद ने पिता से अलग दिया बयान
Om Prakash Rajbhar News: सुभासपा नेता अरविंद राजभर ने अपने पिता ओम प्रकाश राजभर के बेदीराम को सपा का विधायक बताने वाले बयान पर कहा कि कोर्ट साबित करेगा कौन सही और कौन गलत है.

UP News: रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के गाजीपुर की जखनियां सीट से विधायक बेदी राम के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया है. वहीं इस मामले को लेकर यूपी सरकार में मंत्री और NDA के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने बेदी राम को समाजवादी पार्टी का विधायक बताया है. वहीं अब इस मामले पर ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने अलग बयान दिया है.
अखिलेश यादव ने 17 सीट दीं लेकिन ज्यादातर अपने प्रत्याशी दिए- अरविंद राजभर
सुभासपा के कार्यवाहक राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने बेदीराम को सपा का विधायक बताने के अपने पिता के बयान पर कहा कि कोर्ट साबित करेगा कौन सही है और कौन गलत है. हमारा विधायक हमारे साथ है, हमारी मीटिंग में है. साल 2022 में हमारा गठबंधन था और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 17 सीट दीं लेकिन ज्यादातर अपने प्रत्याशी दिए.
अंतिम क्षण तक अपने विधायक की लड़ाई लड़ेंगे- अरविंद राजभर
अरविंद राजभर ने कहा कि सपा ने सुभासपा को खत्म करने की नीयत से ऐसा किया था. अखिलेश यादव की गठबंधन की भूमिका भस्मासुर की तरह होती है. हम अंतिम क्षण तक अपने विधायक की लड़ाई लड़ेंगे. आज कार्यकर्ता सम्मेलन में अरविंद राजभर के साथ विधायक बेदीराम गाजीपुर पहुंचे थे.
कौन हैं सुभासपा विधायक बेदी राम
बता दें कि बेदी राम गाजीपुर की जखनियां सीट से सुभासपा पार्टी के विधायक हैं और बेदी राम के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज हैं. रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दूबे समेत 18 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट
शादी हो तो ऐसी, सड़कें तालाब में हुईं तब्दील तो दुल्हन लेने नाव से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

