Om Prakash Rajbhar News: एनडीए (NDA) में शामिल होने के बाद सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और विरोधी दलों के गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. राजभर ने दावा किया कि उनका गठबंधन यूपी में बहुत मजबूत है और प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल होगी. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों की बैठक के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यूपी में बीजेपी को सभी सीटों पर हराने का दावा कर रहे हैं, जिसे लेकर राजभर ने उन पर करारा हमला किया है. 


ओम प्रकाश राजभर से जब ये सवाल किया गया कि समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि यूपी की सभी 80 सीटों पर विपक्षी दलों के गठबंधन की जीत होगी तो राजभर भड़क गए और उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में सपा का खाता तक नहीं खुलने वाला है. उन्होंने कहा कि सपा को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं होगी. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हम सारे जिले गिनवा देते हैं वो एक भी ऐसा जिला बता दें, जिसमें उनकी जीत होगी. 


'सपा का खाता न खुली भाई'


ओम प्रकाश राजभर ने अपने ही अंदाज में अखिलेश यादव के दावे पर पलटवार करते हुए कहा- 'खाता ना खुली भाई... हम जिला गिनवाई वो बतां दें, कौन जिला जितिहैं...' राजभर ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी का लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुलेगा. हम जिला गिनवा देते हैं और वो बता दे कि कौन से जिले में जीत हासिल करेंगे. इसके बाद राजभर ने तमाम जिले एक सांस में गिनवा दिए और दावा किया कि इन सभी में सपा की  हार होगी.



राजभर ने गिनवाए यूपी के तमाम जिले


राजभर ने कहा कि आजमगढ़, बलिया, मऊ, गोरखपुर, गाजीपुर, देवरिया, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, मिर्जापुर, संभल, चंदौली, बनारस, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, झांसी, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, एटा, इटावा, कन्नौज, हमीरपुर, जालौन, उरई, कन्नौज, सहारनपुर, कासगंज, बागपत, शामली, ये तमाम जिले हैं सपा बता दे कि वो कौन सी सीट से जीतेगी. ऐसी एक भी सीट बता दें.


Opposition Meeting: 'INDIA' की बैठक के बाद इस वजह से नाराज जयंत चौधरी? खोले कई राज, यूपी में बढ़ाई हलचल