UP News: वाराणसी पहुंचे सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी लाइव से खास बातचीत की. राहुल गांधी के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मैं तो उनसे पहले ही काशी पहुंच चुका हूं और शंकर जी का सबसे बड़ा भक्त हूं. कांग्रेस पार्टी ने सभी वर्ग के साथ अन्याय किया है इसलिए राहुल गांधी को शंकर जी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा. 


सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से जब सवाल पूछा कि क्या आपको भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मंत्री पद मिलने में देरी हो रही है जिसको लेकर आप नाराज हैं. तो सवालों का जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जो भी फैसला होगा वह हमें मान्य होगा. हम पूरी तत्परता से एनडीए कों 400 से अधिक सीट जिताने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं.


UP Politics: BJP से बगावत! पूर्व मंत्री ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर


किससे वोट करेंगे सुभासपा विधायक
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रक्रिया में दूरी को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे पहले से ही कार्यक्रम निर्धारित रहें. हम लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार में अंबेडकर नगर सहित अन्य जिलों के लगातार दौरे पर हैं. एक बात हम स्पष्ट कर दें कि हमारे कुल 6 विधायक हैं, जिसमें एक विधायक अब्बास अंसारी जेल में हैं. बाकी सभी पांच विधायक बाहर हैं और हमारे सभी पांचो विधायक बीजेपी को वोट करेंगे. इसके अलावा अगर आवश्यकता पड़ी तो हम एक अतिरिक्त वोट के लिए भी न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे .


समाजवादी पार्टी से अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल की दूरियों को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं पल्लवी पटेल के साहस को सलाम करता हूं. निश्चित ही उन्होंने जो कुछ भी कहा है बेहद जिम्मेदारी पूर्वक और सोच समझकर कहा है. इसके अलावा बाकी भी समाजवादी पार्टी के विधायकों और बड़े पदाधिकारी से कहना चाहूंगा कि समाजवादी पार्टी मुखिया द्वारा अल्पसंख्यक और पिछड़ों के किसी भी अधिकार के बारे में कभी सोचा नहीं गया. आप समाजवादी पार्टी का आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी तरह बहिष्कार करें.