UP Politics: 'CM योगी और PM मोदी को रात में गुलदस्ता देते हैं अखिलेश यादव'- ओम प्रकाश राजभर का चौंकाने वाला दावा
ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को मैनपुरी में एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव रात में सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी से जाकर मिलते हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. बुधवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके परिवार पर जमकर जुबानी हमले किए. इस दौरान सुभासपा प्रमुख ने एक चौंकाने वाला दावा किया है.
ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को मैनपुरी में अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव का नाम लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा, 'अंदर की बात आप नहीं जानते हैं. दिन में बीजेपी के खिलाफ अखिलेश यादव और डिंपल यादव दोनों बोलते हैं. लेकिन दोनों ही रात में जाकर योगी जी और मोदी जी को गुलदस्ता भेंट करते हैं.' उन्होंने आजमगढ़ के आगामी चुनाव को लेकर कहा, 'आजमगढ़ में सपा का खाता नहीं खुलेगा.'
UP Politics: यूपी में दिग्गजों की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा, दो तस्वीरों से अचानक बढ़ी हलचल
विपक्षी नेताओं पर कसा तंज
इससे पहले बलिया में शिवपाल यादव से ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने के दावों पर सवाल किया गया तो उन्होंने तंज कसा. शिवपाल यादव ने कहा, 'एक बार फिर हम महाराज जी से उनके लिए सिफारिश कर देंगे कि जल्दी इन्हें दे दो.' वहीं अखिलेश यादव ने भी वाराणसी में सुभासपा प्रमुख पर जुबानी हमला बोला था. इससे पहले सुभासपा प्रमुख ने कहा था, '3 बैठक के बाद 3 राज्य गायब हो गए हैं, अब चौथी बैठक कर रहे हैं रिजल्ट सामने है कोई कहने की बात नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'मैं बार-बार कहता था ये विपक्षियों ने ठाना है, मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है. आपने देखा अखिलेश जी लपट गए, नीतीश जी लपट गए. सारे लोग लपटकर जीतवा रहे हैं. 2024 कोई लड़ाई नहीं है, जब विपक्ष के लोग खुद जीतवाने में लगे हुए हों तो लड़ाई कहां है. सपा के नेता अखिलेश यादव हटकर सहयोग कर रहे हैं. ये आरोप कांग्रेस के लोग भी बता रहे हैं. लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं है.'