UP Politics: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के सुर आए दिन बदलने लगे हैं. ओपी राजभर बीते लंबे वक्त से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते रहे हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों में बीजेपी (BJP) भी उनके निशाने पर रही है. अब एक बार फिर सुभासपा प्रमुख ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है.


ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सपा के लोग और खास तौर पर अखिलेश यादव ओम प्रकाश राजभर के काफी परेशान हैं. ये बीजेपी की मदद कर रहे हैं. अखिलेश यादव इनडायरेक्ट बीजेपी की सरकार बनाना चाहते हैं. यहां मायावती और कांग्रेस के पास वोट है, लेकिन वो ममता, केसीआर और लालू यादव मिलाकर जितना वोट दिलाएंगे उतना कांग्रेस अकेले दिला देगी. लेकिन आप उससे गठबंधन नहीं करोगे. आपकी मंशा है कि हम नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाहते हैं."


UP Politics: क्या एक राह पर चल रही है सपा, क्या संकेत दे रहे हैं अखिलेश यादव और चाचा राम गोपाल?


मायावती का समर्थन
सुभासपा प्रमुख ने आगे कहा, "सोनिया गांधी, नीतीश कुमार, ममता, केसीआर और अखिलेश यादव सब मिलकर मायावती के यहां जाएं. वहां कहें कि नीतीश कुमार पीएम के दावेदार हैं, अगर मायावती नहीं मानती हैं तो आप उन्हीं को प्रधानमंत्री मान लो. मायावती के बयान में दम है. हम उससे सहमत हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव ये लोग यूपी में कितना वोट अखिलेश यादव को दिला पाएंगे."


उन्होंने आगे कहा, "ये तीसरा मोर्चा बना रहे हैं. अभी दूसरा बना ही नहीं है कि तीसरा बनाने लगे हैं. मोर्चा वो बनाओ जिससे वोट मिले. यहां मायावती के पास वोट है और कांग्रेस के पास वोट है. लेकिन आप उससे गठबंधन नहीं करोगे. जौनपुर में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के पास वोट है लेकिन आप यहां गठबंधन नहीं करोगे. आप जा रहे हो ममता से गठबंधन करने. आप तीसरा मोर्चा बनाकर बीजेपी को जीत दिलाना चाहते हो तो खुलकर सामने क्यों नहीं आ जाते हो."