UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का दावा- मायावती से होती है फोन पर बात, बताया क्या थी दोनों की रणनीति
यूपी में उपचुनाव के बीच सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) से फोन पर बातचीत होने का दावा किया है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली में उपचुनाव (Khatauli) को लेकर बयानबाजी तेज है. इसी बीच सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) से उनकी फोन पर बातचीत होती है. उन्होंने अपनी रणनीति का भी खुलासा किया है.
ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि उपचुनाव से पहले उनकी मायावती से फोन पर बातचीत हुई थी. सुभासपा प्रमुख ने बातचीत के सवाल पर कहा, "सौ फीसदी सच्चाई है. आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव से पहले हमने उस संबंध में बात की थी. मिलने की भी कोशिश की तो उनके यहां मेवा लाल हैं, उन्होंने मायावती से पूछा. तब बीएसपी चीफ ने कहा कि देखो मिलने पर बड़ी हलचल हो जाएगी."
क्यों नहीं बढ़ी बात?
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "तब उन्होंने टेलीफोन से बात करने के लिए कहा था. तब हमारी और उनकी टेलीफोन पर बात हुई थी. तब हमारा मकसद था कि लोकसभा उपचुनाव मिल कर लड़ा जाए और आजमगढ़ जीतकर हम दिखा दें. हमको घमंड था कि हम जीता देंगे. लेकिन दुर्भाग्य था, बातचीत के बाद मायावती ने कहा था कि तेरे ऊपर छोड़ती हूं."
उन्होंने आगे बताया, "जो निर्णय तुम्हें लेना होगा, तुम ले लेना. लेकिन मैंने कहा था कि नहीं मिलकर और बैठकर निर्णय किया जाए और 2024 के चुनाव तक की बात तय हो जाए. लेकिन वो नहीं मिली तो हम चुप हो गए." ओम प्रकाश राजभर ने ये खुलासा एक मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान किया है.
बता दें कि आमजगढ़ उपचुनाव में सपा की हार के बाद से ओम प्रकाश राजभर ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद सपा के साथ सुभासपा का 'तलाक' हो गया था. जबकि उसके बाद से उन्होंने सपा प्रमुख पर जमकर निशाना साधा है.