UP Poliitcs: रामचरितमानस पर विवादित (Ramcharitmanas Row) बयान के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सपा नेता पर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कई और सपा नेताओं के पाला बदलकर बीजेपी (BJP) में शामिल होने का दावा किया है.


बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि उन्होंने कभी भगवान राम का अपमान नहीं किया. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने दावा करते हुए कहा, "बीजेपी में जाएंगे क्या. ये दल बदलु नेता लोग हैं. ये कभी बीएसपी में, कभी सपा में और कभी बीजेपी में रहते हैं, अभी सपा में है और फिर दांव लगाने के चक्कर में होंगे. जिस चौपाई की बात वो कह रहे हैं और आज भगवान राम याद आ रहे हैं. बीएसपी की सत्ता चार बार रही और जब सत्ता जाते देखा तो छोड़ दिया."



Kanpur Dehat Case: कानपुर कांड पर योगी सरकार के मंत्री का दावा- 'DM जिम्मेदार, पीड़ितों की मदद से किया इनकार'


कई नेता बदलेंगे पाला
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "राम नाम जपना और पिछड़ो का हक लुटवाना, विधानसभा में बैठकर केवल मुस्कुराना. यही वो करते रहे हैं. जब 69 हजार शिक्षक भर्ती पर ओम प्रकाश राजभर बोल रहा था. तब बैठकर केवल मुस्कुरा रहे थे. तब वे मलाइ काट रहे थे. समाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर जब हम बोल रहे थे और जब मैं उनके मिला तो बोले आप ही लड़ो. तब उनको लालच था कि मंत्री पद चला जाएगा और अब आज चिंता सता रही है. ये सत्ता के लुलुप्त लोग हैं."


उन्होंने कहा, "अब उनको लग रहा है कि भगवान राम के शरण में जाना पड़ेगा, नहीं तो जान नहीं बचेगी. दर्जनों विधायक मुखर होकर और सामने आकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ खड़े हैं. वो संविधान के दायरे में रहकर बात कर रहे हैं. बाबा साहेब अंबेडकर ने कहीं भी संविधान में छूत अछूत नहीं लिखा है. ये संविधान को नहीं मानने वाले लोग हैं. ये गले में माला और विचारों में थाला वाले लोग हैं. मैंने करीब एक महीने पहले बता दिया है, बहुत से लोग पाला बदलने वाले हैं."