अखिलेश यादव के खेमे में सेंधमारी की तैयारी! ओम प्रकाश राजभर का दावा, सुभासपा में शामिल होंगे सपा के बड़े नेता
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक बड़ा दावा किया है. जिसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खेमें में सेंधमारी की चर्चा शुरू हो गई है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बीच तकरार कोई नई बात नहीं रह गई है. बीते दिनों सुभासपा प्रमुख ने अखिलेश यादव पर उनकी पार्टी तोड़ने का आरोप कई बार लगाया था. लेकिन अब उन्होंने उसका जवाब उसी तरह से देने की तैयारी कर ली है. ओपी राजभर ने दावा करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
बस्ती के दो दिनों के दौरे के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के खेमे में सेंधमारी की तैयारी शुरू कर दी है. सुभासपा के प्रमुख ने बस्ती पहुंचने के बाद दावा किया था कि सपा के एक बड़े नेता सुभासपा में शामिल होंगे. इस संबंध में अब जानकारी सामने आई है. सपा के पूर्व विधायक रामलालित चौधरी को ओपी राजभर शनिवार को पार्टी में शामिल कराएंगे. पूर्व विधायक दोपहर करीब दो बजे सुभासपा में शामिल होंगे.
दो दिनों के दौरे पर बस्ती में ओपी राजभर
ओम प्रकाश राजभर के दो दिवसीय बस्ती का शनिवार को दूसरा दिन है. शनिवार को सुभासपा प्रमुख आगामी चुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बस्ती में सुभासपा प्रमुख की ये जनसभा राजकीय इंटर कॉलेज में होगी. ये जनसभा महिला हक अधिकार महारैली के तौर पर होगी. इस जनसभा के दौरान ही सपा के पूर्व विधायक सुभासपा में शामिल होंगे. हालांकि इससे पहले ओपी राजभर ने पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया था.
जबकि बीते दिनों ही सुभासपा के दो नेताओं को लखनऊ स्थित सपा के कार्यालय में देखा गया था. तब ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर सुभासपा से बगावत करने वाले महेन्द्र राजभर का एक वीडियो वायरल किया था. तब उन्होंने आरोप लगाया था कि सपा के इशारे पर उनकी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया. जिसे लेकर बागी नेता भी भड़क गए और उन्होंने भी अरुण राजभर से सवाल कर लिया कि पहले अपने पिता से पूछो कि वो सुबह और शाम कहां चाय पीते हैं.