Happy Birthday PM Modi: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और यूपी सरकार के पूर्व काबीना मंत्री ओपी राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. राजभर ने पीएम मोदी को खास अंदाज में बधाई दी है. 


राजभर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- विश्व में भारत का परचम लहराने वाले, गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को सामाजिक न्याय देने वाले,अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ सेवाभाव से करोड़ों लोगों के जीवन में खुशहाली लाने वाले,ऐतिहासिक फैसला लेने वाले आधुनिक भारत के शिल्पकार, कर्मयोगी,भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.


सुभासपा नेता ने लिखा- ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ. 



73 साल के हो गए पीएम मोदी
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को 73 साल के हो गए और उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.


NDA गठबंधन में आएगी जयंत चौधरी की RLD? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया बड़ा दावा


भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने प्रमुख नेता के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए कई कल्याणकारी पहलों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाने के लिए रविवार से आगामी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती तक 'सेवा पखवाड़ा' शुरू करेगी.


प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह कामना करती हैं कि मोदी अपनी दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से 'अमृत काल' के दौरान हर क्षेत्र में भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करें.


पीएम के नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिलना अपना सौभाग्य- शाह
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी को नये भारत का वास्तुकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है.


शाह ने कहा, ''पार्टी संगठन हो या सरकार, हमें मोदी जी से हमेशा राष्ट्रहित के सर्वोपरि होने की प्रेरणा मिलती है.'' उन्होंने कहा कि वह ऐसे अद्वितीय नेता के नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिलना अपना सौभाग्य मानते हैं.