Om Prakash Rajbhar News: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बागेश्वर धाम (Bageshwer Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) पर विवादित बयान दिया है. राजभर ने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का विचार उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है. उनका हश्र भी राम रहीम (Ram Rahim) जैसा होगा. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर भी निशाना साधा और कहा कि वो सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.
बस्ती पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के बयान पर सवाल पूछा गया तो राजभर ने कहा कि भारत देश संविधान से चलता है और इसे हिन्दू राष्ट्र बनाने का विचार उनका व्यक्तिगत हो सकता है. अगर भारत हिंदू राष्ट्र बनता है तो हम उनसे सवाल पूछते हैं कि क्या भारत में मुस्लिम या ईसाई नहीं रहने पाएंगे? ओपी राजभर ने कहा कि "राम रहीम की तरह ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी हश्र होगा."
स्वामी प्रसाद मौर्य पर किया हमला
ओम प्रकाश राजभर ने यहां स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस की गई विवादित टिप्पणी पर निशाना साधा और कहा कि मौर्य चार बार बसपा में थे, उसके बाद वो राम की शरण में चले गए और बीजेपी की सरकार में आ गए. इस सरकार में मंत्री बनने के बाद वे रामचरितमानस पर फूल और माला भी चढ़ाते रहें. इतना ही नहीं रामचरितमानस ग्रंथ के सहारे अपनी बेटी को बीजेपी से सांसद भी बनवा दिया. 5 साल बीजेपी में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य कभी रामचरितमानस के खिलाफ नहीं बोले और जैसे ही वो सपा में आए और सपा की यूपी में सरकार नहीं बनी तो चर्चा में बने रहने के लिए इस तरीके का बयान दे रहे हैं.
राजभर से जब अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये लोग हमेशा चर्चा में इसलिए बने रहते हैं कि इनकी लड़ाई हिंदू और मुस्लिम की है. इन लोगों पर कुछ न कुछ कार्रवाई होती रहती है और चर्चा होती रहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ये तीनों पार्टियां मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझती हैं और सिर्फ बीजेपी का डर दिखाकर इस समुदाय से वोट लेती हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से ओवैसी की AIMIM भी खफा, राम भक्तों को लेकर किया बड़ा दावा