UP News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में लगातार बने रहते हैं. अब उन्होंने बिहार (Bihar) के राजनीतिक घटनाक्रम पर बयान दिया है. इनस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना शुरू करने की मांग भी सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से की है. इस दौरान उन्होंने जदयू (JDU), राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) पर भी तंज कसा है.
सुभासपा प्रमुख ने एक वीडियो ट्वीट कर ये बयान जारी किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार को अब जाति जनगणना शुरू कर देना चाहिए. जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस जाति जनगणना में बीजेपी को बाधक बताते थे. अब इन सभी पार्टियों की सरकार है तो उन्हें जाति जनगणना जल्द शुरू कर देना चाहिए."
नीतीश कुमार से रखी मांग
वीडियो में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मांग रखते हुए कहा, "बिहार से ही जातिगत जनगणना शुरू करिए. आपलोग मिलकर बिहार में छह महीने के अंदर जातिगत जनगणना कराएं. जिससे ये साबित हो कि आप पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक को हिस्सा देना चाहते हैं. जिससे ये साबित हो कि जिसकी जितनी भागेदारी है, उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलेगी."
उन्होंने कहा, "मैंने टीवी, अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से मैंने पढ़ा है कि बार-बार नीतीश कुमार जातिगत जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं. जिससे वे बार-बार बताते रहे हैं कि बीजेपी बाधक बन रही है. अब तो बीजेपी बाधक नहीं है. आपको अब सहयोगी भी चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो. सुभासपा चाहती है कि पूरे देश में जातिगत जनगणना हो."
इससे पहले बिहार में जदयू और बीजेपी के गठबंधन टूटने पर ओपी राजभर ने बयान दिया था. जिसमें कहा कि आंधी जब आती है तो पेड़ की टहनियां टूटती हैं और कुछ न कुछ नया ही होगा. हालांकि ओपी राजभर के हालिया बयान से स्पष्ट है कि वे यूपी में भी जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे हैें.
ये भी पढ़ें-