Gorakhpur News: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि गोरखपुर का कोई ऐसा गांव नहीं हैं, जहां पर उन्होंने दस्तक नहीं दी है. उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर उन्होंने अलख जगाई है. उन्होंने कहा कि जिस दिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनेगी, उस दिन पहला काम शराबबंदी का होगा. प्रदेश में गरीब, कमजोर और वंचित की सबसे बड़ी बीमारी शराब है. सरकार कहती है कि इससे आमदनी होती है. गुजरात और बिहार में आमदनी कहां से आ रही है. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर से अक्ल लें और शराब बंद कर दें. रुपए वे देंगे. सभी मिलकर गोल बनाओ. सब लोग मिलकर बजाया जाए बाजा. अभी तो 'गोरखपुर झांकी बा, पूरी लड़ाई बाकी बा'.
गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सुभासपा की ओर से रविवार को महिला हक अधिकार रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में पूर्वांचल ही नहीं, यूपी के अलग-अलग जिले से भी महिलाएं आईं. इसमें हुंकार भरते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कितने लोग चाहते हैं कि शराब बंद हो जाए. उन्होंने कहा कि वे पहली बार गोरखपुर नहीं आए हैं. गांव-गांव का दौरा कर चुके हैं. वे चुनाव आयोग से लेकर भारत और प्रदेश सरकार को बताना चाहते हैं कि आजमगढ़, फैजाबाद, बस्ती और आज गोरखपुर मंडल में महिला सम्मेलन कर रहे हैं. गरीब और वंचितों की सबसे बड़ी समस्या शराब है. इसे बैन करना चाहिए.
सरकार बनी तो पहला काम शराबबंदी का होगा- राजभर
शराब पर बैन लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि ये एक बीमारी है, जो उनके आने पर ठीक हो जाती है. वो मानने वाले नहीं हैं. गोरखपुर का कोई ऐसा गांव नहीं हैं, जहां पर उन्होंने दस्तक नहीं दी है. उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर उन्होंने अलख जगाई है. उन्होंने कहा कि जिस दिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनेगी, उस दिन पहला काम शराबबंदी का होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एसडीएम और फाइटर प्लेन महिलाएं चला सकती हैं, तो इन्हें नौकरियों में भी 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. जितनी भी शिक्षण संस्थाएं हैं, 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के पढ़ने के लिए आरक्षित कर दिया जाए.
Watch: माफिया हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल
लखनऊ में सरकार का बाजा बजाते रहेंगे- राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कापी, किताब, कपड़ा, भोजन, साइकिल, जूता और अन्य सुविधाएं देकर निःशुल्क देने का कानून सरकार को बना देना चाहिए. सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा सभी महिलाओं का कल्याण करते हैं. उत्पीड़न कौन करता है. अत्याचार कौन करता है. पुरुष वर्ग करता है. थाने पर जब बेटियां दारोगा, सीओ, एसपी-डीएम बनकर आएंगी, तो उन पर जुल्म कम होगा. झांसी, सहारनपुर, चित्रकूट, इलाहाबाद, बांदा मंडल रैली करते हुए लखनऊ आएंगे. उन्होंने कहा कि बेलना और झाड़ू लेकर लखनऊ पहुंचना है. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से जिलों पर कब्जा करने के बाद लखनऊ चलना है. चूड़ा, भेली, ठेकुआ लेकर चलना है. वे और उनके नेता साथ रहेंगे. जब तक यूपी की सरकार बिहार, गुजरात, पांडिचेरी की तरह शराबबंदी की घोषणा नहीं करेगी, तब तक लखनऊ में सरकार का बाजा बजाते रहेंगे.