(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एबीपी गंगा के मंच से राजभर ने बताया कि आखिर क्यों दिया योगी सरकार से इस्तीफा
हाल ही में यूपी सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मेरे लोगों ने भाजपा को पूर्वांचल में जीत दिलाई, लेकिन भाजपा ने एक सीट के लिए मेरी उपेक्षा की।
वाराणसी,एबीपी गंगा। एबीपी गंगा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दिग्गजों को एक मंच पर बुलाया है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सरकार और भाजपा से अपनी असहमति की बात पर खुलकर चर्चा की। ''जाति ही पूछो वोटर की'' विषय पर ये सत्र रखा गया। इस दौरान उन्होंने कहा की ''हमने इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है''। राजभर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं बोलते, सबकी अपनी समझ है।
सुभासपा अध्यक्ष ने अपनी और भाजपा के बीच मतभेद को लेकर कहा कि मेरी पूरी कोशिश थी कि मैं भाजपा के साथ रहूं। 13 और 14 अप्रैल की रात को मेरे पास मुख्यमंत्री जी की फोन आया, उन्होंने कहा कि आप हमारी पार्टी से चुनाव लड़ जाओ। मैंने कहा कि मेरी अपनी पार्टी है, मैं आपरी पार्टी से चुनाव कैसे लड़ सकता हूं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप सांसद बन जाओगे, दिल्ली में हमारी सरकार में मंत्री बन जाओगे। मैंने साफ कह दिया कि मैं अपनी पार्टी अपना झंडे से ही चुनाव लड़ूंंगा।
राजभर ने कहा कि वे जिद पर अड़े रहे और मैं अपने आदर्श पर। यही नहीं ओपी राजभर ने कहा कि मेरे लोगों ने भाजपा को पूर्वांचल में जीत दिलाई। जनता ने मुझसे कहा कि लड़ाई जारी रखो। अब मेरा संघर्ष आगे जारी रहेगा।