UP Politics: यूपी में तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास, इन नेताओं से हुई थी बात, ओम प्रकाश राजभर का चौंकाने वाला खुलासा
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन के मिल रहे संकेतों के बीच यूपी में तीसरे मोर्चे को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
![UP Politics: यूपी में तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास, इन नेताओं से हुई थी बात, ओम प्रकाश राजभर का चौंकाने वाला खुलासा Om Prakash Rajbhar disclosure about effort of third front in UP with AAP and Arvind Kejriwal against BJP UP Politics: यूपी में तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास, इन नेताओं से हुई थी बात, ओम प्रकाश राजभर का चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/5d6314f4cdef9250cd90e8b2065713711673504029306369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बयानों का सुर्खियों में रहना कोई नई बात नहीं है. अब उनके बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन के पूरे संकेत भी दिखने लगे हैं. वहीं बीते दिनों उन्होंने यूपी में तीसरे मोर्चे को लेकर भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया था. ये बयान दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जिक्र के बाद दिया है.
तब ओम प्रकाश राजभर ने कहा था, "जो आज अखिलेश यादव की चर्चा हो रही है, उससे पहले केजरीवाल से बात हुई थी. हम उनके नेतृत्व में यूपी में एक मोर्चा बनाने की तैयारी में थे. हमारी बात संजय सिंह से हुई, फिर टेलीफोन के जरिए अरविंद केजरीवाल से भी हुई थी. हमलोग कोशिश कर रहे थे. उसी बीच छोटी क्षेत्रीय पार्टियां सोची कि हम सपा के साथ जुड़ जाएं. लेकिन सबकी बात नहीं बनी."
शिवपाल यादव पर खुलासा
सुभासपा प्रमुख ने आगे कहा, "जिसके बाद वो हमारा दिल तोड़कर उधर चले गए." इस दौरान उन्होंने एक और चौंकाने वाला बयान दिया था. तब उन्होंने एआईएमआईएम के साथ तीसरा मौर्चा बनाने की बात पर कहा, "लोकतंत्र में सबको साथ लाने की कोशिश होती है. जब चुनाव आता है तो पार्टियां एक होने लगती हैं. जिसकी हैसियत 10 सीट पर लड़ने की है वो सौ सीट की बात करने लगाता है."
ओपी राजभर ने कहा, "403 सीट है और साथ 10 लोग हैं. फिर कोई 100, 80, 50 और कोई 90 सीट मांगता है, अगर सबका जोड़ दें तो 700 सीट हो जाती है. हम समझाते हैं कि 10 सीट पर लड़ो और पांच ही जीतकर आओगे, सदन में रहोगे तभी दिखोगे. ये बात कोई मानने को तैयार नहीं है. आपने ओवैसी की बात की. आप शिवपाल सिंह यादव से पूछ लीजिएगा कभी मौका मिले तो, उनके घर में कम से कम पांच बार पंचायत कराई थी."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)