UP Politics: 'किसी की हत्या करना हो तो जय श्री राम बोले दो', ओम प्रकाश राजभर ने जताया ये डर
UP Nikay Chunav 2023: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधते हुए एक ऐसा बयान दिया है कि सियासी हलचल तेज हो गई है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद बीजेपी (BJP) पर विरोधी दलों का जुबानी हमला जारी है. बीते कुछ दिनों से सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. लेकिन अब उन्होंने एक अजीबो गरीब बयान दिया है. सुभासपा प्रमुख के इस बयान के बाद राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है.
मीडिया से बात करते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा, "हम तो आप लोगों के चैनल पर देख रहे हैं कि किसी की हत्या करना है तो जय श्री राम बोल दो. किसी का मकान तोड़ना है तो जय श्री राम बोल दो. भगवान राम को भी वहां पहुंचा दिया है. भगवान राम का नाम लेने पर लोग सोच रहे हैं कि कहीं उनका हत्या न हो जाए. कहीं मार पीट न हो जाए और दहशत का माहौल है. वहां से निकल कर अब बजरंगबली पर गए हैं."
Watch: BJP नेता संगीत सोम का विवाद बयान, अखिलेश यादव को बताया 'आतंकी' और 'गुंडों का नेता'
कब हुई थी घटना?
दरअसल, बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये हत्याकांड प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर हुआ था. दोनों की हत्या उस वक्त हुई जब उन्हें यूपी पुलिस अपनी कस्टडी में मेडिकल के लिए ले जा रही थी. इस हत्याकांड के बाद गोली मारने वाले तीनों आरोपियों लवलीन तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया था.
इस हत्याकांड के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में गोली मारने वाले तीनों आरोपी जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आ रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब ओम प्रकाश राजभर ने ये बयान देकर उस हत्याकांड की याद दिला दी है. बीते दिनों में ओम प्रकाश राजभर बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला करने के साथ ही सवाल उठाते रहे हैं.