Protest against Om prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को अपने विधानसभा में लोगों के कोप का भाजन बनना पड़ रहा है. जिस का नजारा वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में सामने आया है. जहुराबाद विधान सभा के गोसलपुर गांव जो गाजीपुर का अंतिम गांव में भी शुमार होता है. यहीं से ओमप्रकाश राजभर विधायक हैं और इनके विधानसभा में इन दिनों टोंस नदी की बाढ़ आई हुई है, जिसको लेकर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने कार्यकाल में पहली बार इस गांव का दौरा करने गए, जहां पर नाराज ग्रामीणों ने पहले इन्हें काला झंडा दिखलाया और ओमप्रकाश मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इसके बाद ओमप्रकाश राजभर पास के ही बिंद बस्ती में पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार आने पर जब सवाल किया, तब विधायक ने लोगों से खुले शब्दों में कहा कि, आप लोगों ने हमें वोट नहीं दिया है बल्कि गठबंधन को वोट दिया है, यानी कि भाजपा को वोट दिया है इसलिए आप भाजपा वालों से बात करें.


वायरल वीडियो


ग्रामीणों से इस गुस्से के बाबत जब जानने का प्रयास किया गया तो, उन्होंने बताया कि, उनका ग्रामसभा गाजीपुर जिले का अंतिम ग्रामसभा है, जहां पर कोई भी सांसद या विधायक इसलिए नहीं आता कि शायद उसे लगता है कि, यह गांव पाकिस्तान की सीमा में है.


बीजेपी पर लगाया आरोप 


वहीं, ग्रामीणों के द्वारा विरोध किए जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने अपना बयान खुद रिकॉर्ड कर मीडिया को उपलब्ध कराया. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोग उन्हें काला झंडा दिखाने का काम किए हैं, उन्होंने बताया कि उनकी बौखलाहट दिखाई दे रही है. उनकी सरकार जाने वाली है. मौजूदा समय में लखीमपुर खीरी का मामला हो या अन्य कोई भी मामला तो प्रदेश अगर कोई नेता बोल रहा है तो वह है ओमप्रकाश राजभर. उन्होंने बताया कि, लखीमपुर खीरी कांड में यदि कोई दलित और पिछड़े का बेटा होता तो उसकी गिरफ्तारी हो जाती, लेकिन केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही है. फर्जी तरीके से कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों को परेशान किया जा रहा है.



ये भी पढ़ें.


Akhilesh Yadav on Lakhimpur Incident: अखिलेश यादव का तंज, कहा- ‘यूपी सरकार में आरोपी फरार हो जाते हैं’