UP News: यूपी के बलिया (Ballia) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष और जहूराबाद (Jahurabad) विधानसभा से विधायक ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर सोमवार को हमला हुआ था. जिसपर उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा कि राजपूत समाज के लोगों ने बीजेपी (BJP) के इशारे पर हमला किया है. अगर 24 घंटे के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वो 25 वें घंटे से करो या मरो के तहत गाजीपुर (Ghazipur) में अनशन शुरू करेंगे.


क्या बोले ओपी राजभर?
यूपी के बलिया में रसड़ा स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए अपने ऊपर हमले को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने राजपूत जाति पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजपूत बिरादरी के लोग थे जो खुल करके मेरे साथ गुंडई किए हैं. यह बीजेपी के इशारे पर हो रहा है. वह कौन लोग थे, उनका चेहरा हम नोट नहीं किए हैं. लेकिन हमारे पास उनके नाम हैं जो हम बता देंगे. जिस तरह का यह लोग व्यवहार किए हैं, यह इस तरह की चौथी घटना है. अगर उन लोगों की गिरफ्तारी 24 घंटे में नहीं होती है तो हम 25 घंटे में डेरा अपना गाजीपुर में गिरा देंगे. बलिया की पत्रकारों की तरह नहीं हैं हम. डेरा गिराएंगे तो डटे रहेंगे, डू आर डाई.


Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम


क्या है मामला?
बता दें कि गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में ओपी राजभर समेत उनके 15 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ है. सुभासपा प्रमुख और उनके कार्यकर्ताओं पर धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सुभासपा नेताओं की तहरीर पर ग्रामीणों के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में करीब 15 से 16 ग्रामीणों पर केस दर्ज हुआ है. इस मामले में ओपी राजभर ने आरोप लगाया था कि वे किसी गांव में ब्रह्मभोज के लिए गए थे. वहीं से लौटते समय ग्रामीणों ने उनको लाठी लेकर घेर लिया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा.


ये भी पढ़ें-


Ghazipur News: OP Rajbhar समेत 15 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, ग्रामीणों के खिलाफ भी हुआ मुकदमा