UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) में इस्ताफे का दौर चालू है. यहां ओपी राजभर से नाराज 35 पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता राजभर (Sangeet Rajbhar), प्रदेश महासचिव लालजी वर्मा (Lalji Verma), पूर्व जिला अध्यक्ष सोनू राजभर (Sonu Rajbhar) सहित कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी दी है.


छोड़े गए नेताओं ने बनाई नई पार्टी


आज मऊ में महापंचायत बुलाकर भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नई पार्टी गठन का भी ऐलान कर दिया. . उन्होंने इसका नाम 'सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी' रखा है. इस पार्टी की शुरुआत नवरात्रि के दिन की जाएगी. फिलहाल केवल पार्टी के नाम की घोषणा कर दी गई है. इस महापंचायत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर के समर्थन में भारी संख्या कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी. इस महापंचायत के बाद महेंद्र राजभर के समर्थन में पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया. 


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के खिलाफ वारंट जारी, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला


ओपी राजभर पर लगाए जा रहे गंभीर आरोप


 इस दौरान ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्य़कर्ताओं ने उनपर परिवारवाद के आरोप लगाए गए. ओपी राजभर की पार्टी ने एक महीने पहले ही समाजवादी पार्टी से अलग होने का ऐलान किया था. उसके बाद से ही पार्टी में इस्तीफे का सिलसिला जारी है. अभी तक कई जिला अध्यक्ष इस्तीफा दे चुके हैं और पार्टी में अंदरुनी कलह बढ़ती जा रही है. राजभर पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं जो कि उनके लिए काम करते आए हैं. 


ये भी पढ़ें -


IP Singh: कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक बेहोश हो गए सपा प्रवक्ता आईपी सिंह, अस्पताल में कराया गया भर्ती