Om Prakash Rajbhar Viral Video: एनडीए में शामिल होने के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर खुद को साबित करने के लिए मैदान में डटे हुए हैं. इसी क्रम में वह घोसी उपचुनाव से पहले पूरी तरह यहीं पर अपना डेरा जमाए रहे. जिस दौरान वह लगातार विपक्ष पर निशाना साधते नजर आए. फिलहाल अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि हम डांट सुन रहे हैं. फिलहाल वीडियो में ओम प्रकाश राजभर किसी रैली या फिर सम्मेलन में नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान बोलते दिखाई दिए.


दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक मीटिंग के दौरान ओम प्रकाश राजभर अपने कार्यकर्ताओं से गाड़ियों का हिसाब मांगते और भीड़ जुटाने की बात कहते नजर आए. जिसमें वह यह कहते देखे गए कि 'मुझे ऊपर इसका जवाब देना है मुझे डांट पड़ रही है.' फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद सुभासपा की ओर से इस पर सफाई दी गई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर का कहना है कि सपा ने यह वीडियो फ़्रस्ट्रेशन में आकर वायरल किया है.


बूथ अध्यक्षों से कर रहे थे चर्चा


अरुण राजभर के अनुसार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बूथ अध्यक्षों और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक के दौरान उन्हें दी गई जिम्मेदारी और उनके किए गए कामों को लेकर चर्चा हो रही थी. अरुण राजभर का कहना है कि इस वीडियो की कोई सत्यता नहीं है. सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर बूथ अध्यक्षों की समीक्षा ले रहे थे. बूथ अध्यक्षों को जो ज़िम्मेदारी दी गई थी, उसमें जो संगठन का काम नहीं कर पाये थे, उनको समझा रहे थे. कोई नेता किसी को नहीं डांट रहा है.


सपा ने फ़्रस्ट्रेशन में वायरल किया वीडियो


अरुण राजभर का कहना है कि सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बूथ अध्यक्षों को जहां कमी रह गई थी, उसको पूरा करने को कह रहे थे. अरुण राजभर का कहना है कि सपा बौखला कर कट पेस्ट कर वीडियो बनाकर फ़्रस्ट्रेशन में वायरल कर रही है. उससे सपा को कुछ हासिल होने वाला नहीं है. अरुण राजभर का कहना है कि समाजवादी पार्टी जान गई है कि हम चुनाव हार रहे हैं. इसलिए इस तरह के वीडियो वायरल करा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Basti: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान, कहा-'शराबी पति पिटाई करे तो पत्नी भी उठाएं लाठी'