UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने इशारों में इन्हें बताया सुभासपा नेता की हत्या का जिम्मेदारी, कहा- 'मैं फिर कह रहा हूं...'
UP News: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने संत कबीर नगर पहुंचकर सुभासपा महिला विंग की प्रदेश सचिव नंदिनी राजभर हत्याकांड की जानकारी परिवार से ली और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही.
![UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने इशारों में इन्हें बताया सुभासपा नेता की हत्या का जिम्मेदारी, कहा- 'मैं फिर कह रहा हूं...' Om Prakash Rajbhar in gestures told Yadav and Samajwadi Party responsibility on murder of Subhasp leader ann UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने इशारों में इन्हें बताया सुभासपा नेता की हत्या का जिम्मेदारी, कहा- 'मैं फिर कह रहा हूं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/9bf814c7ce32f553bcfd4b4712ffcfe21710294205782898_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sant Kabir Nagar News: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने संतकबीरनगर के डीघा गांव में पहुंचकर 10 मार्च के दिनदहाड़े सुभासपा महिला विंग की प्रदेश सचिव नंदिनी राजभर की हुए मर्डर के घटनाक्रम के बारे में परिवार वालों और प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने और परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही. वहीं 2 मिनट का मौन रखकर मृतका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. इस दौरान हत्या का जिम्मेदार इशारे-इशारे में यादव समाज को बताया.
संत कबीर नगर पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सुभासपा महिला विंग की प्रदेश सचिव नंदिनी राजभर की हुए मर्डर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा की सरकार के यह पोषित अपराधी हैं. कहीं भी घटना घट रही है, इसमें इन्हीं लोगों का नाम आ रहा है. एक ही जाति के लोगों पर दो -दो बार एफआईआर क्यों. जाति के आधार पर यादव समाज सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल वह अपराधी हो जाता है. उन्होंने कहा कि देवरिया कांड में कौन लोग थे यह आप बताएं ? मैं फिर कह रहा हूं कि समाजवादी पार्टी की सरकार में शह मिला और गुंडे पैदा हुए जो अपराध करने लगे.
योगी सरकार की तारीफ की
वहीं, योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार में कहीं दंगे नही हो रहे है और कहीं कर्फ्यू नहीं लग रहे हैं. गरीबों को यह सरकार राहत दे रही है. खलीलाबाद में भी ऐसे लोग हैं जो गरीबों को शराब पिलाकर उनकी जमीन को बैनामा करा लेते हैं और वह जब पैसे मांगते हैं या तो यह लोग( भू-माफिया) मार देते है या तो खुद ही आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर देते हैं.
पुलिस व प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि कोई भी कानून व्यवस्था फेल नहीं है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. वहीं, नंदिनी राजभर की हत्या के मामले में कहा कि एक व्यक्ति का लोग जमीन लिखवा लिये. इसी मामले की पैरवी नंदिनी कर रही थी जिसकी हत्या कर दी गई. उसकी गहन जांच का विषय है. उन्होंने थाने में जिलाध्यक्ष के पीला गमछा छिनने के सवाल पर कहा कि कहीं भी ऐसी कोई घटना नहीं घटित हुई है.
ये भी पढ़ें: CAA पर ज्ञानवापी मामले से जुड़े अंजुमन इंतजामिया मसाजिद का आया बयान, मुस्लिम समाज से कि यह खास अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)